रामनवमी 2025: पटना के महावीर मंदिर में भव्य उत्सव की तैयारी, लाखों भक्तों की उमड़ने की संभावना, जानें कैसा रहने वाली है कार्यक्रम की रुपरेखा

रामनवमी 2025 के अवसर पर पटना के महावीर मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना और पुष्प वर्षा होगी। श्रद्धालुओं के लिए LED स्क्रीन, शरबत-पानी और मेडिकल कैंप की व्यवस्था की गई है।

रामनवमी 2025: पटना के महावीर मंदिर में भव्य उत्सव की तैयारी,
Mahavir Temple- फोटो : social media

Ram Navami 2025: रामनवमी के दिन महावीर मंदिर पटना में मध्य रात्रि 2 बजे से भक्तों के लिए मंदिर के पट खोल दिए जाएंगे।2.15 बजे से श्रद्धालु हनुमान जी और राम दरबार के दर्शन कर सकेंगे।मध्याह्न 12 बजे मंदिर परिसर में हनुमान जी की आरती और भव्य पुष्पवर्षा होगी।ध्वज परिवर्तन, जन्मोत्सव आरती, और प्रसाद वितरण जैसे अनुष्ठान पूरे दिन आयोजित किए जाएंगे। पूरी रामनवमी पूजा और कार्यक्रम की रिकॉर्डिंग की जाएगी।

राम जन्मोत्सव पर पुष्पवर्षा का भव्य नजारा

रामनवमी के दिन महावीर मंदिर में त्रेतायुग जैसा एहसास कराया जाएगा, जब भगवान श्रीराम के जन्म पर देवलोक से देवी-देवताओं ने पुष्पवर्षा की थी। मध्याह्न बेला में मंदिर के आंगन में भक्तों के बीच फूलों की वर्षा होगी।हनुमानजी के ध्वजों को भी इस दिन विशेष रूप से बदला जाएगा।

NIHER

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध

LED स्क्रीन पर लाइव दर्शन की व्यवस्थामहावीर मंदिर परिसर में 14 बड़े LED स्क्रीन लगाए गए हैं।वीर कुंवर सिंह पार्क से लेकर महावीर मंदिर तक लाइव दर्शन की सुविधा मिलेगी।डाकबंगला चौक और रेल इंजन के पास से भक्तों के लिए निःशुल्क बस सेवा उपलब्ध होगी।

Nsmch

गर्मी से राहत के इंतजाम

भक्त मार्ग को टेंट और बैरिकेटिंग से कवर किया गया है।पंखों और लाइट की पर्याप्त व्यवस्था की गई है।शरबत-पानी के स्टॉल जगह-जगह पर लगाए गए हैं।स्वयंसेवकों और सुरक्षाकर्मियों की टीम तैनात रहेगी।

सुरक्षा और मेडिकल सहायता के इंतजाम

 200 निजी सुरक्षा कर्मी और 600 स्वयंसेवक मंदिर परिसर में तैनात रहेंगे।भक्तों के लिए निकास द्वार के पास मेडिकल कैंप लगाए जाएंगे।भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है।

कार्यक्रमों की समय सारणी

2:00 AM    मंदिर का पट खोला जाएगा

2:15 AM    श्रद्धालु दर्शन और पूजा कर सकेंगे

12:00 PM    महावीर मंदिर आंगन में पुष्पवर्षा

12:30 PM    हनुमान जी की आरती और ध्वज परिवर्तन

दिनभरप्रसाद वितरण और राम जन्मोत्सव कार्यक्रम