Bihar Monsoon: बिहार के 14 जिलों में 31 अगस्त तक भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट! नदियों के बढ़ते जलस्तर बनी बाढ़ की स्थिति, दर्जनों गांवों में घुसा पानी

Bihar Monsoon: बिहार के 14 जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी। पटना में जलजमाव, नालंदा के कई गांवों में बाढ़ का पानी घुसा। जानें मौसम विभाग का पूर्वानुमान और प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति।

Bihar Monsoon
बिहार बारिश अलर्ट- फोटो : SOCIAL MEDIA

Bihar Monsoon: बिहार में मानसून का असर एक बार फिर तेज़ी से देखने को मिल रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के 14 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट खासकर कोसी, सीमांचल और मिथिलांचल क्षेत्रों के लिए जारी किया गया है। विभाग का कहना है कि 31 अगस्त तक बिहार के विभिन्न हिस्सों में लगातार बारिश होने की संभावना है।25 अगस्त यानी सोमवार को बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद और अरवल में बारिश और वज्रपात के आसार हैं। वहीं अगले चार दिनों तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा।

तापमान का हाल

न्यूनतम तापमान: 24 से 26 डिग्री सेल्सियस

अधिकतम तापमान: 30 से 32 डिग्री सेल्सियस

इससे साफ है कि अगस्त के आखिरी सप्ताह में लोगों को अधिक गर्मी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

पटना में सुबह से बारिश और जलजमाव की समस्या

राजधानी पटना में सोमवार सुबह से ही बारिश शुरू हो गई। दोपहर में कुछ देर धूप निकली लेकिन फिर से बादलों ने डेरा डाल दिया। लगातार बारिश के कारण तापमान में गिरावट तो आई है लेकिन कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।जलजमाव से यातायात प्रभावित हुआ है और लोगों को दफ्तर, स्कूल और बाजार जाने में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।

नालंदा के गांवों में घुसा बाढ़ का पानी

लगातार हो रही बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है। गया, जहानाबाद, नालंदा और पटना सहित कई जिलों में नदियां उफान पर हैं।नालंदा जिले के हिलसा प्रखंड में लोकाइन नदी के तटबंध में कटाव होने से बाढ़ का खतरा और बढ़ गया है।लगभग 40 फीट का कटाव धुरी बिगहा गांव के पास हुआ है।इसके कारण तीन पंचायतों के 17 गांवों में पानी घुस गया है।

प्रभावित गांव के नाम निम्नलिखित है:

ठधुरी बिगहा, छियासठ बिगहा, फुलवरिया, लक्कड़ बिगहा, कुसेता, डोमना बिगहा, मुरलीगढ़, सोहरापुर, जमुआरा, चमंडी, रसलपुर, गिलानीपुर, हरिहर खंधा, मिर्जापुर, मराची, लुच्चन टोला, बेलदारी बिगहा और चिकसौरा।इन गांवों की गलियों में चार से पांच फीट तक पानी बह रहा है, जिससे ग्रामीणों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।