Bihar assembly elections 2025: SIR प्रक्रिया में हुआ बड़ा खुलासा!बिहार वोटर लिस्ट से 65 लाख से ज्यादा नाम गायब, चुनाव आयोग एक सितंबर को जारी करेगा अंतिम सूची

Bihar assembly elections 2025: बिहार में चुनाव से पहले जारी स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) की वोटर लिस्ट से 65 लाख से ज्यादा नाम गायब पाए गए हैं। एक सितंबर को अंतिम वोटर सूची जारी होगी।

Bihar assembly elections 2025
चुनाव आयोग का बड़ा खुलासा- फोटो : SOCIAL MEDIA

Bihar assembly elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) की प्रक्रिया में एक चौंकाने वाली बात सामने आई है।1 अगस्त को जारी मसौदा मतदाता सूची (Draft Voter List) में करीब 65.5 लाख वोटरों के नाम नहीं मिले।ये वो लोग हैं जिनकी पहचान और निवास संबंधी जानकारी की पुष्टि नहीं हो सकी थी। आयोग ने इसके लिए निर्धारित फॉर्म भरवाए थे और दावे-आपत्तियां लेने की अंतिम तिथि 1 सितंबर तय की गई थी।

गायब मतदाताओं का आंकड़ा और कारण

चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक, फाइनल वोटर लिस्ट में भी इन गायब वोटरों का नाम शामिल होने की संभावना बेहद कम है।

मसौदा सूची से गायब हुए वोटरों में शामिल हैं—

22 लाख लोग (2.83%) – जो अब इस दुनिया में नहीं हैं (मृतक)

36 लाख लोग (4.59%) – जो स्थायी रूप से शिफ्ट हो गए हैं या जिनका पता नहीं चल सका

7 लाख लोग (0.89%) – जिनका नाम एक से ज्यादा जगह पर दर्ज था

इस तरह कुल मिलाकर 65 लाख से अधिक वोटरों के नाम स्थायी रूप से हटाए जा सकते हैं।

वोटिंग प्रतिशत बढ़ने की संभावना

आयोग का कहना है कि वोटर लिस्ट से मृत और डुप्लीकेट नाम हटाने से मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा।राज्य में इस समय 7.24 करोड़ से ज्यादा वैध वोटर हैं, जिन्होंने फॉर्म और ज़रूरी कागज़ जमा कर दिए हैं।पहले चरण में करीब 7.89 करोड़ वोटरों की जानकारी इकट्ठा की गई थी।

नए वोटर कार्ड जारी होंगे

फाइनल वोटर लिस्ट जारी होने के बाद बिहार के सभी वोटरों को नए चुनाव पहचान पत्र (Voter ID Card) दिए जाएंगे। इनमें नया फोटो अपडेट किया जाएगा,पुराना EPIC नंबर ही रहेगा,वोटिंग बूथ का नाम बदल सकता है (क्योंकि राज्य में बूथों की संख्या बढ़ाई जा रही है। इस कदम से चुनाव प्रक्रिया को और पारदर्शी बनाने की कोशिश की जा रही है।