Bihar Transport News: बिहार में इतने लाख वाहनों का रजिस्ट्रेशन लंबित, सबसे ज्यादा मामले पटना में, इन जिलों का भी हाल बुरा
Bihar Transport News: बिहार में लाखों वाहनों का रजिस्ट्रेशन लंबित है। इसमें सबसे ज्यादा मामले पटना में लंबित है। आइए जानते हैं बाकी जिलों का हाल क्या है...

Bihar Transport News: बिहार में वाहन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया गंभीर समस्या बनती जा रही है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में 1 लाख 23 हजार से अधिक वाहनों का रजिस्ट्रेशन अब तक लंबित है। इन मामलों में सबसे ज्यादा 13 हजार से अधिक केस पटना जिले से जुड़े हैं। जानकारी के अनुसार, गाड़ी खरीदने के बाद वाहन मालिकों को समय पर जरूरी दस्तावेज नहीं मिल रहे। जिससे रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अधर में लटक रही है। इसके चलते वाहन मालिकों को ऑनर कार्ड, वाहन नंबर सहित कई जरूरी सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है।
इन जिलों की क्या है स्थिति
पटना के अलावा अन्य जिलों में भी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। मुजफ्फरपुर में 8,700, बेतिया में 6,700, मोतिहारी में 6,500, छपरा में 5,800 और गया में 5,700 से अधिक वाहनों का रजिस्ट्रेशन लंबित है। समस्तीपुर (5,200), वैशाली (4,400), दरभंगा (4,300), रोहतास (3,900), गोपालगंज और नालंदा (3,800-3,800), मधुबनी (3,750), बेगूसराय (3,700) और सीवान (3,500) भी सूची में शामिल हैं।
लापरवाही बरतने वालों पर होगी कार्रवाई
विभागीय सूत्रों के अनुसार, वाहन खरीद के दौरान मालिकों को टैक्स भुगतान और दस्तावेज की प्रक्रिया पूरी करनी होती है। साथ ही इसे वाहन पोर्टल पर अपलोड भी करना होता है। लेकिन संबंधित विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते यह प्रक्रिया बाधित हो रही है। अब परिवहन विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। विभागीय निर्देश के अनुसार, जल्द ही जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कदम उठाए जाएंगे।