bihar Politics - मृत और फर्जी मतदाताओं पर हंगामे के पीछे घुसपैठियों को बचा वोटर बनाने की साजिश कर रहा है राजद : ऋतुराज सिन्हा

bihar Politics - SIR का विरोध करने पर ऋतुराज सिन्हा ने तेजस्वी को आड़े हाथ लिया है। उन्होंने राजद घुसपैठियों को बिहार का वोटर बनाने की साजिश रच रहा है।

bihar Politics - मृत और फर्जी मतदाताओं पर हंगामे के पीछे घुस
तेजस्वी झूठ और भय फैला रहे।- फोटो : NEWS4NATION

Patna - बिहार विधानसभा सत्र के दौरान, भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और उसके नेता तेजस्वी यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव जानबूझकर सत्र को बाधित कर रहे हैं और निराधार मुद्दों पर हंगामा कर रहे हैं।

मृतकों को वोटर बनाना चाहते हैं तेजस्वी

श्री सिन्हा ने राजद से यह स्पष्ट करने को कहा कि क्या वे उन 17-18 लाख लोगों के वोटर कार्ड को चालू रखना चाहते हैं, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं। उन्होंने सवाल उठाया, "क्या उनका वोटर कार्ड चालू रहना चाहिए या चुनाव आयोग को उनको बंद करना चाहिए?"

घुसपैठियों को बनाना चाहते   हैं वोटर

ऋतुराज ने आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव की असली आपत्ति चुनाव आयोग द्वारा 25-26 जुलाई तक किए जा रहे वोटर वेरिफिकेशन पर है। उन्होंने दावा किया कि तेजस्वी यादव "घुसपैठियों के वोटिंग अधिकार को बचाने की बात कर रहे हैं" और 1 अगस्त से शुरू होने वाली नए वोटर बनाने की प्रक्रिया का दुरुपयोग करने की फिराक में हैं।

दूध का दूध और पानी का पानी होगा

सिन्हा ने कहा, "हम सब देखेंगे और आपके सामने आएगा कि सर्वाधिक नए वोट के आवेदन कहां लग रहे हैं, बिहार के किन प्रांतों में लग रहे हैं, किन लोगों के लग रहे हैं।" उन्होंने आगे कहा कि जल्द ही "दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा" और तेजस्वी यादव का "घुसपैठियों का संरक्षण करने का ड्रामा" सबके सामने आ जाएगा।

झूठ और भय फैलाना बंद करें

ऋतुराज ने तेजस्वी यादव से "जनता को झूठ बोलना और भय फैलाना बंद करने" का आग्रह किया। श्री सिन्हा ने 2024 के चुनाव से पहले विपक्ष द्वारा "आरक्षण और संविधान के खतरे में पड़ने" के ड्रामे की भी याद दिलाई। उन्होंने दृढ़ता से कहा, "अब घुसपैठियों को बिहार लाकर, वोटर बनाकर अपने वोट बैंक की राजनीतिक रोटी सेकने का जो आपका लक्ष्य है, यह कभी भारतीय जनता पार्टी पूरा नहीं होने देगी तेजस्वी जी, ये बिहार है बंगाल नहीं। मृत और फर्जी मतदाताओं पर हंगामे के पीछे घुसपैठियों को बचाने की साजिश सफल नहीं होने देंगे। "