Bihar police - पटना में राजद नेता की हत्या का खुलासा, मुख्य शूटरों और अपराधियों को छिपानेवाला गिरफ्तार, सामने आई वजह

Bihar police - पटना में राजद नेता की हत्या का खुलासा, मुख्य

Patna - पटना पुलिस ने राजधानी के चर्चित राजद नेता राजकुमार हत्याकांड मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। इस कार्रवाई में दो मुख्य शूटरों, जमीन मालिक और अपराधियों को छिपाने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि हत्या का कारण जबरन जमीन कब्जा करने का विवाद था।

घटना और विशेष टीम का गठन


एसएसपी शर्मा के अनुसार, घटना 10 सितंबर 2025 की रात को चित्रगुप्त नगर थानांतर्गत राजेन्द्रनगर टर्मिनल के सामने हुई थी, जहाँ अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुँची। घटना की गंभीरता को देखते हुए, वरीय पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन और नगर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसने तकनीकी और वैज्ञानिक अनुसंधान के साथ-साथ सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अभियुक्तों का स्केच तैयार किया।

गिरफ्तारी की प्रक्रिया

गठित टीम ने प्राप्त जानकारियों के आधार पर पंजाब और उत्तर प्रदेश जैसे कई राज्यों में लगातार छापेमारी की। इस दौरान, घटना के लगभग 29 दिनों बाद, पुलिस ने उत्तर प्रदेश से इस कांड से संबंधित पहले अभियुक्त को गिरफ्तार किया। इस अभियुक्त की निशानदेही पर उसके साले को गिरफ्तार किया गया, और फिर उनकी निशानदेही पर मुख्य दो शूटरों—अनिकेत उर्फ इंडिया किलर और आकाश कुमार उर्फ अजनबी—को गिरफ्तार किया गया।

भूमि विवाद और सुपारी का खुलासा


पूछताछ में पता चला कि यह हत्या भूमि विवाद से संबंधित थी। जबरन जमीन कब्जा करने के विवाद में जमीन मालिक तारकेश्वर सिंह और रवि कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि इस हत्या के लिए अपराधियों को 1,00,000 रुपए की सुपारी दी गई थी। इस गिरफ्तारी से हत्या के पीछे की पूरी साजिश का खुलासा हो सका है।

हथियार बरामदगी और शूटरों का सोशल मीडिया प्रोफाइल

गिरफ्तार शूटरों की निशानदेही पर, घटना में प्रयुक्त दो देशी पिस्टल, 08 जिंदा कारतूस और 03 मैगजीन को रामकृष्ण नगर थानांतर्गत एक निर्माणाधीन मकान के परिसर में जमीन के अंदर छिपाए गए स्थान से बरामद किया गया है। पुलिस कप्तान ने बताया कि गिरफ्तार शूटर पटना सिटी इलाके के रहने वाले हैं और वे इंस्टाग्राम पर 'इंडिया किलर्स' और 'अजनबी किलर' के नाम से प्रोफाइल चलाते थे, जिस पर वे हथियारों का प्रदर्शन और गोलियां चलाते हुए की तस्वीरें साझा करते थे।

आगे की कार्रवाई

फिलहाल, पुलिस इस हत्याकांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए छापेमारी कर रही है और इस पूरे मामले में अग्रतर विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है। पटना पुलिस का कहना है कि वे इस मामले से जुड़े सभी अपराधियों को जल्द ही सलाखों के पीछे पहुँचाएंगे।


रिपोर्ट - अनिल कुमार