Bihar News: RJD MLA भाई वीरेंद्र को लोगों ने भेंट किया 'जूता', अब इसी से होगा अफसरों और कर्मियों का स्वागत, वीडियो वायरल
Bihar News: राजद विधायक भाई वीरेंद्र को आम जनता ने जूता भेंट किया है, ये मामला तब सामने आया है जब भाई वीरेंद्र का पंचायत सचिव को जूता से मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है...

Bihar News: राजद विधायक भाई वीरेंद्र का ऑडियो हाल ही में वायरल हुआ था। वायरल ऑडियो में भाई विरेंद्र ने पंचायत सचिव को जूता से मारने की धमकी दी थी। वहीं इस वाकया के बाद भाई वीरेंद्र सुर्खियों में आ गए हैं। वहीं विधायक भाई वीरेंद्र को आम लोगों ने जूता भेंट किया है। इस बार उन्हें जनता ने प्रतीकात्मक रूप से 'जूता' भेंट किया है। सीतामढ़ी से आए कुछ लोगों ने विधायक को 10 नंबर का जूता सौंपते हुए कहा कि अब सरकारी कर्मियों को सुधारने के लिए यही हथियार कारगर होगा।
पब्लिक का मैसेज
वहीं विधायक ने इस पूरे घटनाक्रम को जनता का समर्थन बताते हुए कहा कि यह जूता पब्लिक का मैसेज है कि "मैं इससे अराजक अफसरों और कर्मियों का स्वागत करूं"। लोगों ने मुझे कहा कि मैंने अच्छा काम किया है और आगे भी ऐसे ही करते रहिए। भाई वीरेंद्र ने आगे कहा कि उन्हें बिहार सरकार जानबूझकर टारगेट कर रही है, लेकिन वह मुकदमों से डरने वाले नहीं हैं।
जनता के लिए करुंगा काम
उन्होंने कहा कि, मैं जनता के काम के लिए डीएम से लेकर चपरासी तक को फोन करता रहूंगा। वहीं पंचायत सचिव को धमकी देने के मामले में पूछे गए सवाल पर विधायक ने सफाई दी। उन्होंने कहा कि, मैंने किसी जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल नहीं किया और न ही मेरी मंशा किसी को बेइज्जत करने की थी।
बिहार में अफसरशाही
उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में अफसरशाही चरम पर है और आम आदमी का कोई काम नहीं हो रहा। गौरतलब है कि विधायक और पंचायत सचिव के बीच हुई जुबानी तकरार का ऑडियो क्लिप हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसके बाद दोनों के खिलाफ मुकदमे भी दर्ज किए गए। इस मुद्दे ने बिहार की राजनीति में नई बहस छेड़ दी है। जहां अफसरशाही और जनप्रतिनिधियों के टकराव पर सवाल उठने लगे हैं।