Bihar Politics: BJP नेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराएंगे RJD विधायक, PM मोदी की माँ को गाली देने वाले वीडियो को बताया फेक
Bihar Politics: राजद एमएलए ने पीएम मोदी को गाली देने वाले वीडियो को लेकर बड़ा बयान दिया है। राजद विधायक ने इस वीडियो को फेक बताते हुए कहा है कि वो एनडीए नेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।

Bihar Politics: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माँ को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की सभा के दौरान पीएम मोदी की माँ को गाली दी गई है। वहीं अब इस मामले में जहां एक और राजनीति गरमाई हुई है। इसी बीच महुआ से राजद विधायक राकेश रौशन ने बड़ा बयान दिया है। राजद विधायक ने पीएम मोदी को गोली देने वाली वीडियो को फेक करार दिया है। उन्होंने कहा है कि एनडीए ने साजिश के तहत एडिट कर वीडियो वायरल किया है। इस वीडियो की जांच करा ली जाए। वीडियो फेक है।
एनडीए की साजिश
महुआ विधायक ने ट्विट कर कहा कि, "कल महुआ में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के बिहार अधिकार यात्रा कार्यक्रम की सफलता से घबराए NDA के लोगों के द्वारा वीडियो एडिट कर डाला जा रहा हैं कि सभा में माननीय प्रधानमंत्री जी के माँ को किसी ने अपशब्द बोला है ये दुर्भाग्यपूर्ण है इसकी जांच करा दिया जाये आपका सरकार है"। साथ ही राजद विधायक ने कहा है कि अगर कोई दोषी निकलता है तो उसे फांसी की सजा दे दी जाए।
गाली देने मेरी पार्टी का संस्कार नहीं
उन्होंने आगे कहा कि, "यह मेरी या मेरे पार्टी के किसी भी नेता या कार्यकर्ता के संस्कार में नहीं है कि मैं या मेरे क्षेत्र के किसी व्यक्ती द्वारा माननीय प्रधानमंत्री जी या किसी अन्य को गाली गलौज करें। जो एनडीए के नेता कल से वीडियो डाल रहे हैं उनसे मेरा सवाल है कि उस वीडियो में मेरे नेता का भाषण का आवाज कहाँ है जिस सभा में 12 साउंड बॉक्स एवं 20 लाउड स्पीकर लगा हुआ था उस वीडियो में भाजपा के द्वारा किसी व्यक्ती का आवाज एडिट कर मेरे या मेरे क्षेत्र वासियों को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है"।
कानूनी कार्रवाई करेंगे राजद विधायक
राजद विधायक ने कहा कि, "सत्ता में बने रहने के लिए एनडीए के नेता किसी हद्द तक गिर सकते है। राजनीति में लोग इतना नीच हरकत करेंगे यह मैं सोच भी नहीं सकता। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव का भाषण सुनें मेरे Facebook पेज पर live है उस भाषण में नेता प्रतिपक्ष के संबोधन के दौरान युवाओं से सवाल पूछ रहें हैं कि कौन कौन शिक्षित बेरोजगार है अपने अपने मोबाइल फोन का लाइट जलाये मैंने युवाओं से लाइट जलाने का आग्रह किया। जो लोग पार्टी या मेरे संबंध में गलत भ्रामक खबर फैला रहे हैं उस पर कानूनी कार्रवाई करूंगा"।
पटना से रंजन की रिपोर्ट