Bihar News: राजद सांसद सुरेंद्र यादव को मिली बड़ी राहत, कोर्ट ने इस मामले में किया बरी

Bihar News: राजद सांसद सुरेंद्र यादव को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने 7 साल पहले के मामले में राजद विधायक को दोषमुक्त कर दिया है। पढ़िए आगे....

राजद सांसद सुरेंद्र यादव
राजद सांसद को मिली बड़ी राहत - फोटो : social media

Bihar News:  राजद सांसद को सुरेंद्र यादव को कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने सुरेंद्र यादव को दोषमुक्त कर दिया है। 2018 में गया जिले के गुरारु प्रखंड के कोंच थाना क्षेत्र सोनडीहा के पास हुए चर्चित मामले में राजद सांसद को कोर्ट ने राहत दी है। घटना के समय सांसद सुरेंद्र यादव बेलागंज के विधायक  थे। सुरेंद्र यादव पर दुष्कर्म पीड़िता महिला और उसके नाबालिग बेटी की पहचान को सार्वजनिक करने का आरोप लगा था।   

2018 की थी घटना 

दरअसल, बिहार के गया जिले से 14 जून 2018 को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी। जब एक ग्रामीण चिकित्सक अपनी पत्नी और बेटी के साथ बाइक से घर लौट रहा था। रास्ते में कुछ अपराधियों ने उन्हें रोककर चिकित्सक की पत्नी और बेटी के साथ सामूहिक बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया। इस सनसनीखेज घटना ने पूरे प्रदेश में आक्रोश की लहर दौड़ा दी थी।

निजता के उल्लघंन का मामला 

घटना के बाद पीड़िता और उसकी बेटी की हालत बिगड़ने पर उन्हें मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। उस समय के बेलागंज विधायक और आरजेडी के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र यादव अपने सहयोगियों के साथ अस्पताल पहुंचे थे। आरोप है कि उन्होंने मीडिया के सामने पीड़िता की पहचान उजागर कर दी, जिससे उसकी निजता का उल्लंघन हुआ। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्कालीन एसएसपी राजीव मिश्रा के निर्देश पर सुरेंद्र यादव समेत अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।

Nsmch
NIHER

7 साल बाद मिली बड़ी राहत 

करीब सात साल तक अदालत में केस चलने के बाद अब इसका फैसला आ गया है। मामले की सुनवाई के दौरान छह गवाहों की गवाही दर्ज हुई। बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता अवधेश सिंह ने पैरवी करते हुए सभी तथ्य अदालत के समक्ष रखे। अदालत ने साक्ष्यों और गवाहियों के आधार पर सुरेंद्र यादव को दोषमुक्त करार दिया। कोर्ट का कहना था कि उनके खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य नहीं मिले हैं। फैसले के बाद सुरेंद्र यादव ने न्यायपालिका का आभार जताते हुए कहा कि "सत्य की हमेशा जीत होती है।"