Bihar Politics - पीएम के लिए तू-तड़ाक बोलने वाले राहुल गांधी देश से माफी मांगे, भड़के मंत्री संतोष सुमन ने कहा - खुद को कानूून से परे समझता है बिगड़ैल शहजादा
Bihar Politics - राहुल गांधी ने पटना में जिस तरह से पीएम मोदी के लिए तू-तड़ाक जैसी भाषा का प्रयोग किया, उसके बाद हम के अध्यक्ष व मंत्री संतोष सुमन गुस्से में हैं, उन्होंने कहा कि राहुल गांधी खुद को कानून से ऊपर समझते हैं।

Patna - हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष व वरिष्ठ मंत्री डॉ. संतोष सुमन ने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष जैसे मर्यादित पद पर बैठे कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अमर्यादित व अशिष्ट भाषा को देश बर्दाश्त नहीं करेगा। राहुल गांधी की हरकतें और भाषा किसी बिगड़ैल शाहज़ादे (शोहदे) की तरह है। पीएम मोदी के लिए राहुल गांधी की भाषा की बानगी...'नरेंद्र मोदी कांपने लग गया'...'उसकी आदत है'...'उसको डर लगता है'....'झूठ बोलना शुरू कर देता है'..क्या अशिष्टता की पराकाष्ठा नहीं है?
राहुल गांधी कानून को नहीं माननेवाले नेता
श्री सुमन ने कहा कि गुरुवार को श्री गांधी बिहार के दौरे पर थे और दरभंगा के अम्बेडकर हॉस्टल में जाकर उन्होंने छात्रों को सम्बोधित किया। यह वही जगह थी जहां जाने की इजाज़त उन्हें ज़िला प्रसाशन ने नहीं दी थी । लेकिन वे स्थानीय प्रशासन की मनाही और वहां नहीं जाने के आग्रह के बावजूद गए। क्या राहुल गांधी यह मान कर बैठे हैं कि देश का कोई भी कानून व प्रशासनिक आदेश उन पर लागू नहीं होता है?
उन्होंने कहा कि अपनी ही पार्टी के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा हस्ताक्षरित अध्यादेश को सार्वजनिक रूप से फाड़कर हवा में उड़ा देने वाला यह " बिगड़ैल शहज़ादा " क्या देश के संविधान और कानून से परे हैं? गांधी परिवार के सदस्य होने के नाते क्या देश के संविधान, कानून या प्रशासनिक आदेश की धज्जियां उड़ाने की उन्हें छूट मिली हुई है?
देश से मांगे माफी
श्री सुमन ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी जी के लिए वे जैसी भाषा और संबोधनों का इस्तेमाल करते हैं वह इस बात का स्पष्ट प्रमाण है कि लोकतांत्रिक मूल्यों, मर्यादा और लोकतंत्र में उन्हें कोई दिलचस्पी नहीं है । एक 74 साल के व्यक्ति जो देश की निर्वाचित सरकार का सम्मानित व यशश्वी प्रधानमंत्री हैं के लिए ऐसी तू-तड़ाक की भाषा मर्यादा की किसी भी सीमा से परे व अस्वीकार्य है। राहुल गांधी को इसके लिए देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।
बता दें कि कल पटना एयरपोर्ट पर राहुल गांधी ने अपने बयान में प्रधानमंत्री को लेकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था।