Bihar Politics - बिहार में अकेले चुनाव लड़ेगी बसपा, राज्य सभा सांसद ने कहा हमारे बिना नहीं बनेगी किसी की सरकार
Bihar Politics - मायावती की बसपा ने ऐलान कर दिया कि आनेवाले बिहार विधानसभा चुनाव में वह अकेले उतरेगी। पार्टी के सांसद ने कहा कि इस बार उनकी पार्टी किंग मेकर की भूमिका में होगी।

Patna - कैमूर पहुँचे बसपा कार्यकर्ता पहुंचे, यूपी राज्यसभा के बसपा सांसद रामजी गौतम, बोलें बिहार के सता की चाभी बसपा की हाथ में है ।कार्यकर्ता संगठन समीक्षा बैठक में कैमूर पहुंचे उत्तर प्रदेश बीएसपी के राज्यसभा सांसद रामजी प्रसाद गौतम ने समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव द्वारा व्योमिका सिंह पर जातिगत टिप्पणी मामले पर बयान देते हुए कहा कि मैं यह कहूंगा की सेना में जो भी लोग हैं चाहे वह अधिकारी रैंक पर हो चाहे वह सैनिक हो,सेना में किसी भी तीनों अंगों में सेना के जो सोल्जर हमारे होते हैं हमारे देश की वह रक्षा करते हैं और हमारी सुरक्षा करते हैं,उनका कोई धर्म और जात नहीं होता कर्म और धर्म ही है देश और नागरिकों की सुरक्षा करना तो हमें उनको जाति और धर्म के भेदभाव में बांटना गलत है जो भी लोग इस तरह की बात करते हैं उनकी सोच बड़ी छोटी है,
राज्यसभा सांसद रामजी प्रसाद गौतम ने कहा कि राहुल गांधी जी बिहार में कहीं भी आए रोक-टोक नहीं होती है कहीं भी देश के अंदर लेकिन कोई ऐसे आयोजन होते हैं तो उसका बाकायदा परमिशन होती है इनफॉरमेशन दी जाती है शासन प्रशासन को अगर उस तरह का वो दिया है तो ये जो रोका टाकी नहीं कि जानी चाहिए।
उत्तर प्रदेश बीएसपी के राज्यसभा सांसद रामजी प्रसाद गौतम ने कहा कि बीएसपी अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी और हमें पूरा विश्वास है कि बीएसपी के बिना किसी की सरकार नहीं बनेगी बीएसपी के हाथों में ही सत्ता की चाबी बिहार में होगी, वहीं इस मौके पर जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल एवं नगर परिषद सभापति विकास तिवारी उर्फ बब्लू तिवारी सहित सैकड़ों की संख्या में बसपा के कार्यकर्ता मौजूद थे।
वहीं बसपा के केंद्रीय प्रभारी अनिल कुमार पटेल ने कहा कि हम अपने संगठन की समीक्षा की हम अगर मैदान में उतरेंगे तो हमारे लोग कितने मजबूत हैं और इसी मजबूती के साथ कैमूर के चारों विधानसभा सीटों पर कैसे जीतेंगे उसकी रणनीति अपने कार्यकर्ताओं को ग्राउंड पर करें उसी के लिए हम लोग आए हैं, इसके साथ ही उन्होंने बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो जमा खान को लेकर बोलें कि पिछली बार जो जीते थे और हमारी दल को छोड़कर दूसरे दल में चले गए, और हमारी पार्टी के साथ गद्दारी किए।
इसलिए हमारी पार्टी के कार्यकर्ता यहां के लोगों के साथ मिलकर इस बार विधानसभा के चुनाव में उन गद्दारों को सबक सिखाएंगे, यहां तक कि इस बार जमानत तक जब्त हो जाएगी।
रिपोर्ट देवब्रत तिवारी