Bihar politics - भाकपा माले महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य से मिले रालोजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता, बिहार चुनाव की तैयारियों पर हुई चर्चा

Bihar politics - भाकपा माले महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य से मि
दीपांकर भट्टाचार्य से मिले श्रवण अग्रवाल- फोटो : NEWS4NATION

Patna - राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी एवं दलित सेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने गुरुवार को पटना में भाकपा माले महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य से मुलाकात की। 

दोनों नेताओं के बीच आधे घंटे की मुलाकात पटना के भाकपा माले कार्यालय में हुई। मुलाकात के बाद राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने कहा कि कुछ महीनों के बाद विधानसभा चुनाव होना है। राज्य की जनता वर्तमान एनडीए सरकार से तंग आ चुकी है गरीब लोगों की सुनी नहीं जा रही है दलितों और महिलाओं के साथ अत्याचार बढ़ गया है। 

अब समय आ गया है कि सभी सामाजिक न्याय के ओर बहुजनों की हित की बात करने वाली पार्टियों को एकजुट कर के बिहार के भविष्य के लिए एक नई दिशा निर्धारित करने का ओर एक ऐसे लंबी लकीर खींचने का जिससे बिहार में सामाजिक न्याय वाली सरकार बनाई जाए। 

राष्ट्रीय प्रवक्ता अग्रवाल ने कहा कि इसी को लेकर उन्होंने पटना में दीपांकर भट्टाचार्य जी से मुलाकात की ताकि राज्य से संघी जातिवादी और संविधान विरोधी ताकतों को राज्य की सत्ता से उखाड़ कर फेका जा सके। मुलाकात के दौरान छात्र रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल कुमार यादव भी मौजूद थे।