Road Accident : पटना में रफ्तार का कहर, स्कॉर्पियो और स्विफ्ट डिजायर कार में भीषण टक्कर, मचा हड़कंप
Road Accident : राजधानी पटना में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। स्कॉर्पियो और स्विफ्ट डिजायर कार में भीषण टक्कर से इलाके में हड़कंप मच गया। दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Road Accident : पटना के बेली रोड फ्लाईओवर पर शुक्रवार देर रात तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। स्कॉर्पियो और स्विफ्ट डिजायर कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई। जिससे दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कॉर्पियो एन तेज रफ्तार में डिवाइडर पार कर दूसरी लेन में घुस गई और वहां से गुजर रही स्विफ्ट डिजायर से भिड़ गई।
दो की हालात गंभीर
टक्कर इतनी जोरदार थी कि आसपास मौजूद लोग डरकर दौड़ पड़े। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को किसी तरह अस्पताल भेजा गया। फिलहाल दोनों वाहनों में बैठे लोगों की पहचान नहीं हो सकी है। इस दुर्घटना में दो लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, जिनका उपचार अस्पताल में जारी है।
दोनों वाहन जब्त, पुलिस जांच में जुटी
गांधी मैदान ट्रैफिक थाने के थानेदार ब्रजेश कुमार चौहान ने बताया कि हादसे की सूचना कंट्रोल रूम से मिली थी। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया है। दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को घटनास्थल से हटाकर ट्रैफिक थाना लाया गया है। फिलहाल घायलों और वाहनों के मालिकों की पहचान के लिए कोशिश की जा रही है। अभी तक किसी पक्ष की ओर से कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। आवेदन प्राप्त होने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
स्थिति फिलहाल नियंत्रण में
पुलिस का कहना है कि हादसे के बाद बेेली रोड फ्लाईओवर पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित हुआ था। जिसे बाद में सामान्य कर दिया गया। घायलों की खोजबीन जारी है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।