Road Accident In Patna: पटना की सड़कों पर 'काल' बनकर दौड़ी 'थार', भाई-बहन सहित 6 को रौंदा, लोगों ने गाड़ी फूंकी

Road Accident In Patna: राजधानी पटना की सड़कों पर थार काल बनकर दौड़ी। सड़क किनारे चल रहे कई लोगों को थार ने कुचल डाला। इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने थार में आग लगा दी।

थार
थार ने कई को रौंदा - फोटो : reporter

Road Accident In Patna:  राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां सड़कों पर काल बनकर थार दौड़ी। थार ने सड़क किनारे चल रहे कई लोगों को कुचल दिया। इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने थार को आग के हवाले कर दिया। घटना में करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं। भाई-बहन सहित 6 की घालत गंभीर बताई जा रही है। मामला दानापुर के गोला रोड स्थित टी-प्वाइंट के पास का है। बुधवार देर रात बेकाबू थार ने कहर मचाया है।  

थार ने कई लोगों को कुचला 

वहीं घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने थार गाड़ी में आग लगा दी, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी अनुसार थार गाड़ी राम जानकी मंदिर की ओर से आ रही थी। गोला रोड टी-प्वाइंट पर सबसे पहले उसने एक ई-रिक्शा को टक्कर मारी। इसके बाद चालक ने गाड़ी भगाने की कोशिश की और इस दौरान एक बुलेट, स्कूटी और दो साइकिलों को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद एक साइकिल थार में फंस गई, जिसे चालक काफी दूर तक घसीटता ले गया।

चार लोग गंभीर रूप से घायल

घायलों की पहचान तकियापर निवासी भाई-बहन रितिक कुमार (32) और कोमल कुमारी (30), पंचशील नगर निवासी शेखर कुमार (35) और झाखड़ी महादेव निवासी गार्ड माधव कुमार सिंह (55) के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को पहले अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।

गुस्साए लोगों ने गाड़ी जलाई

हादसे के बाद मौके पर जुटे लोगों ने थार गाड़ी को घेर लिया और चालक की पिटाई कर दी। हालांकि, चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि चालक शराब के नशे में था। गुस्साए लोगों ने गाड़ी में तोड़फोड़ करने के बाद उसमें आग लगा दी। घटना की सूचना मिलते ही दानापुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज और रूपसपुर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की टीम को बुलाया गया, जिसने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

घायलों की इलाज जारी 

अग्निशमन कमांडेंट रितेश पांडे ने बताया कि घायलों में से तीन को पीएमसीएच भेजा गया है। आग पर काबू पा लिया गया है और जली हुई गाड़ी को सड़क से हटा दिया गया है। उन्होंने बताया कि एक बाइक से टक्कर के बाद हादसे की शुरुआत हुई थी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट