Bihar IAS Transfer : शिक्षा विभाग के एसीएस पद से हटाये गए डॉ. एस. सिद्धार्थ, अब इनको दी गयी जिम्मेवारी, आनंद किशोर बनाये गए....
Bihar IAS Transfer : डॉ एस सिद्धार्थ को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव पद से हटा दिया गया है. अब इस विभाग की जिम्मेवारी इस आईएएस अधिकारी को दी गयी है.....पढ़िए आगे

Patna : सामान्य प्रशासन विभाग ने बिहार के 5 सीनियर आईएएस का ट्रांसफर और अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। जिसमें सबसे बड़ा नाम बिहार शिक्षा विभाग के एसीएस एस सिद्धार्थ का नाम भी शामिल है। एस सिद्धार्थ को अब बिहार का विकास आयुक्त बनाया गया है। इसके पहले प्रत्यय अमृत विकास आयुक्त थे, जिन्हें अब बिहार का मुख्य सचिव बनाया गया। एक सितम्बर से वे अपना पदभार ग्रहण कर लेंगे जबकि डा. बी राजेंद्र को बिहार शिक्षा विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है।
हरजोत कौर ब्रह्मरा 1992 बैच की आईएएस अधिकारी है और फिलहाल पर्यावरण,वन और जलवायु परिवर्तन विभाग की अपर मुख्य सचिव है। उन्हें राजस्व पर्षद का अध्यक्ष बनाया गया है।
वहीं अरविंद कुमार चौधरी, जो 1995 वर्ष के आईएएस अधिकारी हैं। और फिलहाल गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव हैं उन्हें निगरानी विभाग के अपर मुख्य सचिव की जिम्मेवारी दी गयी है। अब मंत्रिमंडल सचिवालय का भी अपर मुख्य सचिव रहेंगे।
बी राजेंद्र जैन 1995 के आईएएस अधिकारी हैं फिलहाल सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव हैं। उन्हें शिक्षा विभाग के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव का अतिरिक्तप्रभारदियागया है। वहीँ आनंद किशोर जो 1996 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष हैं। उनके पास वित्त विभाग के प्रधान सचिव का भी अतिरिक्त प्रभार है। उन्हें पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।