Bihar Politics: तेजस्वी यादव के बयान पर भड़के सम्राट चौधरी, लालू यादव का नाम लेकर किया बड़ा पलटवार, चुल्लू भर पानी में डूब मरे...

Bihar Politics: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयान पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बड़ा पलटवार किया है। तेजस्वी यादव ने दोनों डिप्टी सीएम को डरपोक, निकम्मा और नकारा करार दिया था साथ ही कहा था कि सीएम नीतीश अचेत हैं...

Samrat Chaudhary
Samrat got angry on Tejashwi- फोटो : reporter

Bihar Politics:  जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरे देश में आक्रोश है। पीएम मोदी ने आप मन की बात कार्यक्रम में एक बार फिर आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिलाने की बात कही। वहीं बीजेपी कार्यलय में भी पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को कार्यकर्ता और नेताओं के द्वारा सुना गया। वहीं इस दौरान मीडियाकर्मियों से बातचीत करने हुए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर भी जोरदार हमला बोला। दरअसल, तेजस्वी यादव ने बिहार के उपमुख्यमंत्री को डरपोक, निकम्मा और नकारे करार दिया था। 

खोज खोज कर मारा जाएगा आतंकवादी

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी पत्रकारों से बातचीत में पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि, "प्रधानमंत्री ने इस हमले को लेकर चिंता जाहिर की है। जो भी आतंकवादी इस घटना में शामिल हैं, उन्हें खोज-खोज कर मारा जाएगा, चाहे वे कहीं भी छिपे हों।" सम्राट चौधरी ने आगे कहा, "1947 में धर्म के आधार पर देश का बंटवारा हुआ था, लेकिन आज भारत में सभी धर्मों के लोग एक साथ रहते हैं। भारत एकजुट होकर आतंकियों का सामना करेगा।"

तेजस्वी के पिता ने फैलाई अराजकता 

तेजस्वी यादव द्वारा भारतीय जनता पार्टी पर लगाए गए आरोप कि बीजेपी 'अपराधियों और बलात्कारियों की पार्टी' बन गई है पर पलटवार करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि, "तेजस्वी यादव के पिता ने बिहार में अराजकता फैलाने का काम किया था। जदयू नेताओं ने भी स्पष्ट किया है कि किसने गोली चलाई थी। पुलिस की नजर में जो भी अपराधी हैं, उन पर कार्रवाई होगी। हम जाति और धर्म के आधार पर नहीं, बल्कि अपराध के आधार पर कार्रवाई करते हैं। अपराधी आपस में लड़ेंगे, मरेंगे, और पुलिस उन्हें जेल भेजेगी।"

Nsmch

प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा बयान 

दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम के समापन के बाद बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मीडिया से बातचीत में देश की प्रगति और पर्यावरण संरक्षण पर जोर दिया। जायसवाल ने कहा कि भारत विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। साथ ही, उन्होंने पर्यावरण सुधार, इको सिस्टम के संरक्षण और पौधारोपण को लेकर सरकार के प्रयासों की सराहना की।

चुल्लू भर पानी में डूब मरे 

वहीं, पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस घटना से बेहद दुखी हैं। उन्होंने कहा कि पूरा देश इस हमले से स्तब्ध है और प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया है कि भारत आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा, "यह संदेश दुनिया भर में जाना चाहिए कि भारत अपने खिलाफ किसी भी आतंकी कार्रवाई को सहन नहीं करेगा।" वहीं राजद के कैंडल मार्च में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए जाने पर भी दिलीप जायसवाल ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "जो नेता देश विरोधी नारे लगाने वालों को संरक्षण दे रहे हैं, समाज उन्हें बहिष्कृत करेगा। ऐसे लोगों को चुल्लू भर पानी में डूब कर मर जाना चाहिए। वोट के लिए देशद्रोह को बढ़ावा देना शर्मनाक है।"

Editor's Picks