Basera 2 - सीएम नीतीश के गृह जिले में भूमिहीनों को तीन के बदले एक डिसमिल मिल रहा जमीन, लाभार्थियों ने पटना में काटा बवाल

Basera 2 - CM नीतीश के गृह जिले में अधिकारी ही योजना को मटियामेट कर रहे हैं। जिसके विरोध में बड़ी संख्या में लाभार्थियों ने पटना में प्रदर्शन किया।

Basera 2 - सीएम नीतीश के गृह जिले में भूमिहीनों को तीन के बद
नालंदा से पैदल पटना पहुंची बसेरा के लाभार्थी- फोटो : रंजीत कुमार

Patna - बिहार की नीतीश सरकार ने गरीब भूमिहीन परिवार को अपनी जमीन देने के लिए बसेरा योजना शुरू किया गया। जिसका दूसरा चरण फिलहाल चलाया जा रहा  है। लेकिन सीएम नीतीश की इस योजना  को उनके ही गृह जिले के अधिकारी मटियामेट करने पर तुले हैं। जिसके  बाद आज योजना से जुड़े लाभार्थियों ने पटना में जमकर बवाल काटा। सभी राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मिलने के लिए जा रहे थे। लेकिन पुलिस  ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया। 

इस दौरान नालंदा जिले से चार दिन तक पैदल यात्रा करते  हुए पटना पहुंची ग्रामीण महिलाओं ने सीएम नीतीश कुमार और उनके अधिकारियों पर कई गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना था कि सीएम नीतीश कुमार ने कहा था कि सभी भूमिहीन परिवारों को घर बनाने के लिए तीन डिसमिल जमीन दिया जाएगा। लेकिन सिर्फ एक डिसमिल जमीन दिया गया। 

इन महिलाओं में कुछ ऐसी भी थी, जिन्हें जमीन के कागज तो सौंपे गए, लेकिन उस जमीन पर पहले से ही जमीन माफिया का कब्जा था। उनका कहना था कि जमीन के कागज दिए, लेकिन उस जमीन को कब्जे को मुक्त नहीं कराया। ऐसे में वह जमीन हमारी होकर भी वहां घर नहीं बना सकते हैं। 

नालंदा   के कसमेरा से  आई महिलाओं ने बताया यहां कई लोगों का नाम योजना में था। लेकिन सिर्फ 13 लोगों को ही एक डिसमिल जमीन मिली है। इस जमीन का भी दखल नहीं  दिया गया है।

मांझी समाज के इन महिलाओं ने बताया कि सीएम नीतीश कुमार ने महिलाओं के लिए बहुत कुछ किया है। ऐसा कहा जाता है। लेकिन हम लोगों को अभी तक किसी योजना का लाभ नहीं मिल रहा   है।

Report - ranjit kumar