Social Security Pension: बिहार में सामाजिक सुरक्षा पेंशन की दूसरी किस्त जारी, पेंशन की दूसरी किस्त जारी, 1 करोड़12 लाख लाभार्थियों को ₹1100, फटाफट चेक करें अकाउंट
Social Security Pension: बिहार में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत आज 1.12 करोड़ लाभार्थियों के खातों में ₹1100 की पेंशन राशि सीधे भेजी गई।

Social Security Pension: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को पटना स्थित अपने अणे मार्ग आवास से एक क्लिक में सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि जारी की।इस मौके पर 1 करोड़ 12 लाख से अधिक लाभार्थियों के खातों में ₹1247 करोड़ 34 लाख की राशि डीबीटी (DBT) के माध्यम से भेजी गई। हर लाभुक को ₹1100 की पेंशन मिली, जो बढ़ी हुई राशि की दूसरी किस्त है।
पटना के सत्ता गलियारे से शुक्रवार को पैसे का सबसे बड़ा “ऑपरेशन ट्रांसफर” अंजाम दिया गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महज़ एक क्लिक में 1 करोड़ 12 लाख लाभार्थियों के खातों में 1247 करोड़ 34 लाख रुपए की भारी-भरकम रकम सीधे डीबीटी के ज़रिए भेज दी। रकम इतनी बड़ी कि बैंक सर्वर भी एक पल को हिल गया, जैसे नोटों की बरसात हो रही हो।ये सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत दूसरी लगातार किश्त है, जो सीएम ने लाभार्थियों को भेजी। मतलब दो हफ़्ते से नीतीश कुमार कैश ट्रक चलाकर सीधे जनता के दरवाज़े पहुँचा रहे हैं।
इस योजना के तहत विधवा महिलाओं, बुज़ुर्गों और दिव्यांगों को अब पहले से तीन गुना से भी ज़्यादा पेंशन मिलेगी। पहले जहां महीने में 400 रुपए आते थे, अब बढ़ाकर सीधे 1100 रुपए कर दिए गए हैं। यह एलान पिछले महीने ही किया गया था, और अब उसका ज़मीनी क्रियान्वयन भी शुरू हो चुका है।गाँव-गाँव, मोहल्ला-मोहल्ला तक यह रकम बैंक खातों में सीधे पहुँची, बिना किसी बिचौलिये के। इसे राजनीतिक नज़र से देखें तो, विधानसभा चुनाव से पहले यह बड़ा मास्टरस्ट्रोक है, जो सरकार को सीधे जनता की जेब और दिल तक पहुँचाता है।
योजना के पुराने दिनों में जब 400 रुपए की पेंशन मिलती थी, तो इसे “बस गुज़ारा भत्ता” कहा जाता था। लेकिन अब बढ़ी हुई रकम के साथ कई लाभार्थियों का कहना है कि दवा, राशन और ज़रूरत की छोटी-मोटी चीज़ें खरीदना आसान हो जाएगा।सीएम नीतीश के इस कैश बूस्टर ऑपरेशन से राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज़ है — कुछ लोग इसे जन कल्याण का बड़ा कदम बता रहे हैं, तो कुछ इसे चुनावी वारहेड मान रहे हैं। लेकिन एक बात पक्की है, इस शुक्रवार को बिहार की बैंकों में पैसों का ट्रैफ़िक जाम जरूर लग गया।
नीतीश कुमार ने अधिकारियों को कहा कि इस योजना के कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रहें, और सभी को लाभ के दायरे में लाया जाए।
किन योजनाओं के लाभार्थी हैं शामिल?
राज्य की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत ये 6 प्रमुख योजनाएं आती हैं—
मुख्यमंत्री वृद्धाजन पेंशन योजना
लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना
बिहार विकलांग पेंशन योजना
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांग पेंशन योजना
कार्यक्रम की खास बातें
राज्यभर के प्रखंड, पंचायत, नगर निकाय और आंगनबाड़ी केंद्रों पर विशेष आयोजन हुए।लाभुकों ने लाइव वेबकास्टिंग के जरिए सीएम का संबोधन सुना।जून 2024 में बिहार सरकार ने पेंशन राशि ₹400 बढ़ाकर ₹1100 करने का ऐलान किया था।IPRD बिहार की तरफ से एक्स पर लिखा गया, 'मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के कर-कमलों द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 1 करोड़ 12 लाख से अधिक लाभार्थियों के खातों में 1247 करोड़ 34 लाख का डी.बी.टी के माध्यम से हस्तांतरण हुआ।' हर लाभुक को 1100-1100 रुपये उनके खाते में दिए जाएंगे। बढ़ी हुई पेंशन राशि की यह दूसरी किस्त है।