Bihar Assembly Session 2025: बिहार विधानसभा में सियासत और संवाद का संगम, 91 हज़ार करोड़ का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश

सरकार ने 91717.1135 करोड़ रुपये का विराट द्वितीय अनुपूरक बजट पेश कर विकास की अपनी प्रतिबद्धताओं को दोहराया

Bihar Assembly Session 2025
91 हज़ार करोड़ का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश- फोटो : social Media

Bihar Assembly Session 2025:  बिहार विधान सभा का बुधवार का सत्र राजनीतिक हलचलों, संसदीय परंपराओं और संवैधानिक गरिमा का ऐसा संगम बना,  सरकार ने 91717.1135 करोड़ रुपये का विराट द्वितीय अनुपूरक बजट पेश कर विकास की अपनी प्रतिबद्धताओं को दोहराया, वित्त मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव द्वारा पेश किया गया यह भारी-भरकम बजट राज्य की योजनाओं, लोककल्याण और अधूरे पड़े विकास कार्यों को गति देने का एक सशक्त दस्तावेज़ माना जा रहा है। विधान परिषद में इसकी जिम्मेदारी प्रभारी मंत्री दिलीप जायसवाल ने संभाली, जिससे स्पष्ट होता है कि सरकार अपने वित्तीय अनुशासन और कार्यसंस्कृति को लेकर गंभीर है।

इसी बीच सदन के राजनीतिक समीकरणों में सौहार्द और सहमति का सुंदर संदेश उस वक्त दिखा, जब वरिष्ठ नेता नरेंद्र नारायण यादव को सर्वसम्मति से निर्विरोध उपाध्यक्ष चुन लिया गया। उनके चयन ने यह संदेश दिया कि मतभेदों के बीच भी लोकतंत्र का संचालन इत्तेफ़ाक, तहज़ीब और परिपक्वता से किया जा सकता है। अनुभवी और संतुलित छवि वाले यादव अब अध्यक्ष की अनुपस्थिति में सदन की कार्यवाही को निष्पक्षता, शालीनता और संवैधानिक अनुशासन के साथ आगे बढ़ाएंगे।

कुल मिलाकर, यह सत्र बिहार की सियासत का वह आईना साबित हुआ जिसमें बजट की गंभीरता, लोकतांत्रिक परंपराओं का सम्मान और राजनीतिक संवाद का परिपक्व रूप एक साथ दिखाई दिया।