Bihar Vidhansabha Chunav 2025: 23 सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा कड़ी, 393 चेकपोस्ट पर शराब-हथियार पर नजर
Bihar Vidhansabha Chunav 2025: बिहार पुलिस मुख्यालय ने साफ कर दिया है कि गैरकानूनी गतिविधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Bihar Vidhansabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया है। राज्य पुलिस मुख्यालय ने साफ कर दिया है कि गैरकानूनी गतिविधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मद्य निषेध एडीजी अमित जैन ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने के लिए 23 सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं। पड़ोसी राज्यों—उत्तर प्रदेश, झारखंड और पश्चिम बंगाल से आने वाली हर गतिविधि पर सख्त नजर रखी जाएगी।
पुलिस ने राज्य की सीमाओं पर 393 चेकपोस्ट बनाए हैं, जिनमें 50 एसएसबी पोस्ट शामिल हैं। इसके अलावा 176 मिरर चेकपोस्ट तैयार किए जा रहे हैं। इनका मकसद चुनावी दौरान बिहार में शराब, हथियार या किसी भी अवैध सामग्री की तस्करी रोकना है।
17 सितंबर को डीजीपी विनय कुमार सिंह की अगुवाई में वर्चुअल बैठक हुई जिसमें यूपी, झारखंड और बंगाल पुलिस अधिकारियों ने हिस्सा लिया। तय हुआ कि सीमा पार अवैध गतिविधियों पर तुरंत रोक लगाई जाएगी और सूचनाओं का तेजी से आदान-प्रदान होगा। साथ ही पकड़ी गई शराब पर QR कोड स्कैनिंग से माफियाओं तक कार्रवाई पहुंचेगी।
पुलिस मुख्यालय ने निर्देश दिए हैं कि हर चेकपोस्ट पर पर्याप्त सुरक्षाबल, सीसीटीवी, बॉडी वॉर्न कैमरे और मोबाइल पेट्रोलिंग की व्यवस्था हो। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सतर्कता बरती जाएगी। मद्य निषेध विभाग भी सक्रिय हो गया है ताकि चुनावी मौसम में शराब की तस्करी और खपत पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके।