Patna traffic - पटना में ट्रैफिक चालान चुकाने के लिए कहा तो बोला – मेरी स्कूटी रख लीजिए, मैं नई खरीद लूंगा, जानें कितनी थी फाइन की राशि

Patna traffic - ट्रैफिक चालान की राशि देखकर युवक हैरान हो गया और फाइन जमा करने से मना कर दिया। युवक ने इस दौरान अपनी गाडी भी पुलिस के पास छोड़ दी।

Patna traffic - पटना में ट्रैफिक चालान चुकाने के लिए कहा तो

Patna - ट्रैफिक चालान का पैसा चुकाने के लिए युवक को कहा गया तो उसने इससे इनकार कर दिया. युवक ने कहा कि वह यह राशि  नहीं जमा कर सकता।  आप   गाड़ी रख लीजिए। मैं नई खरीद   लूंगा। इतना  कहने के बाद युवक गाड़ी छोड़ कर चला गया।

ट्रैफिक चालान से जुड़ा यह मामला  पटना  के कृष्णा घाट के पास का है. जहां  बिना हेलमेट पहले स्कूटी चलाकर जा रहे सुल्तानगंज इलाके के एक युवक को वाहन जांच कर रही ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ा तो खुद पुलिस भी कई हकीकत जानकर दंग रह गयी। उस गाड़ी का पहले भी चालान कट चुका था। उसकी गाड़ी के अधिकांश कागजात फेल थे। साथ ही गाड़ी पर पहले से 45 हजार का जुर्माना बकाया था।

पुलिस ने जिसके बाद गाड़ी  को जब्त कर लिया। साथ  ही   युवक को  कहा  कि वह चालान का पैसा जमाकर अपनी स्कूटी जा सकता है।  चालक ने पुलिस की काफी देर तक स्कूटी को लौटाने का आग्रह किया।

गाड़ी छोड़कर चला गया

लेकिन पुलिसकर्मियों ने नियमों का हवाला देकर उसे पहले जुर्माने की राशि जमा करने को कहा. इसके बाद चालक ने कहा कि वह उनकी स्कूटी को रख लें, पैसा आने पर बाद में दूसरी खरीद लेगा. क्योंकि चालान की इतनी राशि वह जमा नहीं कर सकता है. इसके बाद वह ऑटो पकड़ कर सीधे अपने सुल्तानगंज इलाके में स्थित अपने घर चला आया.

 मामले में ट्रैफिक एएसआइ आशा सिंह ने बताया कि बिना हेलमेट के कारण उसे पकड़ा गया था. बाद में जब जांच की गयी तो उस पर 45 हजार रुपयों का जुर्माना पहले से था इसके बाद उसकी गाड़ी को जब्त कर जुर्माने की राशि जमा करने की सलाह दी गयी।