Bihar IAS news - बिहार कैडर के राज्य सिविल सेवा अधिकारियों को IAS में पदोन्नति के बाद वरिष्ठता और आवंटन वर्ष तय
Bihar IAS news - बिहार प्रशासनिक सेवा से आईएएस में पदोन्नत अधिकारियों के वरिष्ठता क्रम और आवंटन वर्ष का निर्धारण डीओपीटी ने कर दिया है।
Patna - भारत सरकार के कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) ने बिहार कैडर के राज्य सिविल सेवा (SCS) अधिकारियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में पदोन्नत करने के बाद उनकी वरिष्ठता (Seniority) और आवंटन वर्ष (Year of Allotment - YoA) को अंतिम रूप दे दिया है । यह आदेश 19 नवंबर 2025 को जारी किया गया है । यह पदोन्नति उन अधिकारियों की हुई है जिनके नाम DoPT की अधिसूचना संख्या 14015/04/2025-AIS.I(S.II&III)-B दिनांक 24.10.2025 के तहत वर्ष 2024 की चयन सूची (Select List of 2024 - SCS) में शामिल किए गए थे ।
DoPT ने बिहार सरकार से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर IAS (Regulation of Seniority) Rules, 1987 के नियम 3(3)(ii) के तहत वरिष्ठता और आवंटन वर्ष की गणना की है । यह चयन सूची 01.01.2024 से 31.12.2024 के बीच उत्पन्न हुई रिक्तियों के विरुद्ध तैयार की गई थी । वरिष्ठता निर्धारण के लिए एक भार (Weightage) फार्मूले का उपयोग किया गया, जिसके तहत उप-समाहर्ता या समकक्ष रैंक से नीचे नहीं, राज्य सिविल सेवा में निरंतर सेवा के पूर्ण वर्षों को भार दिया गया है । उदाहरण के लिए, 12 पूर्ण वर्षों की सेवा पर 3 वर्ष का भार और अधिकतम 27 पूर्ण वर्षों की सेवा पर 9 वर्ष का भार निर्धारित किया गया है ।
2015 बैच का मिला आवंटन

इस प्रक्रिया के तहत कई अधिकारियों को 2015 का आवंटन वर्ष सौंपा गया है, जिनमें अरविंद कुमार, प्रमोद कुमार, विनय कुमार, कुमार अभय सिंह, राजीव कुमार सिंह, अमित कुमार, कुमारी सीमा, डॉ. महेंद्र पाल, राशिद कलीम अंसारी, मो. मुमताज आलम, विजय कुमार, सुशांत कुमार, मनोज कुमार रजक, राम कुमार पोद्दार, राजेश परिमल, राज मोहन झा, राजीव रंजन प्रभाकर, धनंजय कुमार, और राकेश कुमार शामिल हैं । इनमें से कई अधिकारियों को उनकी 27 से 31 वर्ष की निरंतर सेवा (31.12.2024 तक) के लिए अधिकतम 9 वर्ष का भार दिया गया है, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें आवंटन वर्ष 2015 प्राप्त हुआ है ।
वरिष्ठता क्रम के संबंध में, IAS (Regulation of Seniority) Rules, 1987 के नियम 4 के अनुसार, इन सभी अधिकारियों को बिहार कैडर के 2015 बैच के कनिष्ठतम सीधी भर्ती वाले IAS अधिकारी श्री तुषार सिंगला, IAS (RR:BH:2015) के ठीक नीचे रखा जाएगा । इसके साथ ही, इन पदोन्नत अधिकारियों को 2016 बैच के वरिष्ठतम IAS अधिकारी श्री रिची पांडे, IAS (RR:BH:2016) के ऊपर स्थान दिया जाएगा । यह स्पष्ट करता है कि इन सभी अधिकारियों का वरिष्ठता वर्ष 2015 माना जाएगा।
बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में ज्ञापांक 1/सी.-1002/2025 (खण्ड)-सा.प्र.- 2154/4, दिनांक 20-11-25 के माध्यम से सभी संबंधित पदाधिकारियों को सूचनार्थ प्रतिलिपि प्रेषित की है । इस आदेश को भारत सरकार के अवर सचिव (Sanjay Kumar Chaurasia) द्वारा जारी किया गया है, और इसे DoPT की वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं ।
