तेज प्रताप यादव ने नीतीश कुमार को 10वीं बार मुख्यमंत्री बनने पर दी बधाई, 14 करोड़ जनता के सपनों को पूरा करने का जताया भरोसा

तेज प्रताप यादव ने नीतीश कुमार को 10वीं बार मुख्यमंत्री बनने

Patna - जनशक्ति जनता दल के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर ढेरों बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। तेज प्रताप यादव ने अपने सोशल मीडिया मैसेज के माध्यम से यह शुभकामनाएं दीं। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ बिहार सरकार में मंत्रिपरिषद के सदस्य के रूप में शपथ लेने वाले सभी मंत्रियों को भी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं, जो राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है।

तेज प्रताप यादव ने अपने बधाई संदेश में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के भविष्य को लेकर उम्मीदें जताई हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में बिहार की 14 करोड़ जनता जनार्दन के सपनों को पूरा करने हेतु बेहतर काम किया जाएगा। इस बयान से ऐसा प्रतीत होता है कि आरजेडी के एक खेमे में भले ही राजनीतिक विरोध हो, लेकिन राज्य के विकास के लिए एक सकारात्मक दृष्टिकोण की अपेक्षा है।

जजद नेता ने विशेष रूप से बिहार की दो गंभीर समस्याओं—पलायन और बेरोज़गारी—को दूर करने की दिशा में काम किए जाने की उम्मीद व्यक्त की है। उन्होंने यह आशा जताई है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली नई सरकार इन गंभीर समस्याओं को दूर करने हेतु बेहतर काम करेगी और बिहार को विकास के पथ पर तेज गति से आगे बढ़ाया जाएगा। 

तेज प्रताप का यह मैसेज न केवल मुख्यमंत्री को औपचारिक बधाई है, बल्कि राज्य के प्रमुख विकास एजेंडे पर काम करने की ओर इशारा करने वाला एक राजनीतिक बयान भी माना जा रहा है।

तेज प्रताप ने अपने मैसेज में लिखा है -... आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी को 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर ढेरों बधाई एवं शुभकामनाएं।

साथ ही बिहार सरकार में मंत्रिपरिषद के सदस्य के रूप में शपथ लेने वाले सभी मंत्रियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

हमें पूरी उम्मीद है कि बिहार की 14 करोड़ आदरणीय जनता जनार्दन के सपनों को पूरा करते हुए श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में बिहार से पलायन, बेरोज़गारी जैसी गंभीर समस्याओं को दूर करने हेतु बेहतर काम किया जायेगा और बिहार को विकास के पथ पर तेज गति से आगे बढ़ाया जाएगा।