Bihar Police Transfer: बिहार के इतने पुलिसकर्मियों का एक साथ हुआ तबादला, एसपी ने जारी किया लिस्ट, जानिए किसको मिली कहां की जिम्मेदारी
Bihar Police Transfer: बिहार के इस जिले में बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियों का तबादला एक साथ हुआ है। एसपी कार्यालय ने इसकी जानकारी दी गई है। आइए जानते हैं किन पुलिसकर्मियों का तबादला हुआ है।

Bihar Police Transfer: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बिहार पुलिस में तबादला का दौर जारी है। इसी कड़ी में सीतामढ़ी में कई पुलिस पदाधिकारियों का तबादला हुआ है। एसपी कार्यालय से आदेश जारी हुआ है। दरअसल, सीतामढ़ी जिले में पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मंगलवार को जिलादेश संख्या-1393/2025 जारी करते हुए कई पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया गया। आदेश के अनुसार, यह बदलाव प्रशासनिक आवश्यकता और कार्यहित को ध्यान में रखते हुए किया गया है।
इन पुलिसकर्मियों का हुआ तबादला
पुलिस निरीक्षक सुबोध कुमार सिंह का पुलिस केंद्र से अतिरिक्त प्रभार, चुनाव कोषांग सीतामढ़ी, पुअनि अनुप्रिया कुमारी और पुअनि शषिभूषण कुमार का भुतही थाना, पुअनि सोनी कुमारी का बैरगनिया थाना (अनुसंधान इकाई), पुअनि सीमा यादव का मेहसौल थाना (अनुसंधान इकाई), पुअनि धर्मेन्द्र कुमार निषाद का पुलिस केंद्र से जिला आसूचना इकाई, पुअनि आशीष कुमार ठाकुर का बैरगनिया थाना (अनुसंधान इकाई) और पुअनि देवव्रत कुमार का बैरगनिया थाना (विधि-व्यवस्था) में तबादला हुआ है।
इनको मिली यहां की जिम्मेदारी
ठीक उसी प्रकार पुअनि अजय कुमार का कन्हौली थाना, पुअनि अमरनाथ ठाकुर का पुलिस कार्यालय (अनुसंधान इकाई), पुअनि सोनम कुमारी का अनुसूचित जाति/जनजाति थाना (अनुसंधान इकाई), पुअनि प्रीति भारती का प्रभारी जनशिकायत कोषांग, पुअनि नंद किशोर पासवान का बेलसंड थाना, पुअनि प्रभुनाथ राम का बाजपट्टी थाना (विधि-व्यवस्था), सअनि दिग्विजय कुमार सिंह का सोनबरसा थाना (अनुसंधान इकाई) से परिहार थाना, सअनि कृष्णकान्त कुमार सिंह का रीगा थाना (विधि-व्यवस्था), सअनि कुमार रंजीत सिंह का रीगा थाना (अनुसंधान इकाई) से रीगा थाना ईआरएसएस और सअनि गजेंद्र पासवान का पुलिस केंद्र से बेलसंड थाना में तबादला हुआ है।
SP का निर्देश
एसपी कार्यालय से जारी आदेश में साफ कहा गया है कि सभी अधिकारी अविलंब अपने-अपने नए पदस्थापन स्थल पर योगदान देंगे। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि इन तबादलों का उद्देश्य जिले की पुलिस व्यवस्था को और अधिक मजबूत एवं प्रभावी बनाना है।