Murder in Patna : राजधानी पटना के बाढ़ अनुमंडल में बुधवार को एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई.मृतक की पहचान बाढ़ के बख्तियारपुर थाना अंतर्गत भीखलू पासवान नामक 40वर्षीय व्यक्ति के रूप में हुई.
घटना की सूचना मिलते ही बख्तियारपुर पुलिस मौके वारदात पर पहुंच कर मामले की जांच में जुटी है। वहीं हत्या से नाराज ग्रामीणों ने फोर लेन जाम कर अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे है। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार मृतक भिखलू अपने खेत में काम कर रहा था तभी अपराधियों ने गोली मार हत्या कर फरार हो गए।
इस बीच हत्या से आक्रोशित लोगों ने फोर लेन जाम किया जिसके बाद सड़क पर लंबे जाम को समाप्त करने में पुलिस जुट गई. बाढ़ sdpo2 अभिषेक सिंह ने बताया कि मौके पर ग्रामीणों के द्वारा पूछताछ में पता चला कि बाइक सवार कुछ अपराधी द्वारा गोली मारकर घटना को अंजाम दिया गया।
घटना का कारण पहले का कुछ विवाद बताया जा रहा है। वही मौके पर दो व्यक्ति को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है।
बाढ़ से रविशंकर कुमार की रिपोर्ट।