Sita temple in Bihar : बिहार में बनेगा अयोध्या राम मंदिर की तरह माँ सीता का मंदिर, नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला, इस कम्पनी को मिली जिम्मेदारी

बिहार में भी अयोध्या के राम मंदिर की तरह भव्य सीता माता का मंदिर बनेगा. इसे लेकर नीतीश कैबिनेट ने पहले ही मंजूरी दे रखी है. अब इसी दिशा में बिहार कैबिनेट एक और बड़ा फैसला लिया है.

Sita temple in Bihar
Sita temple in Bihar- फोटो : news4nation

Sita temple in Bihar : राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र, अयोध्या की तरह ही जल्द ही बिहार में माँ सीता का मंदिर बनेगा. इसे लेकर शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला लिया गया. नीतीश कैबिनेट की बैठक में कुल 34 एजेंडे को स्वीकृति दी गई जिसमें पर्यटन विभाग के अंतर्गत में माँ सीता का मंदिर से जुड़ा महत्वपूर्ण फैसला लिया गया. सीतामढ़ी जिले में अवस्थित माँ सीता की जन्मस्थली, पुनौराधाम के श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र, अयोध्या के अनुरूप समग्र विकास हेतु डिजाईन कन्सलटेंट के रूप में मेसर्स डिजाईन एसोसिएट्स इन्कॉरपोरेटेड, (M/s Design Associates INC.) नोएडा का मनोनयन के आधार पर चयन किये जाने की स्वीकृति कैबिनेट ने प्रदान की है. 


दरअसल, बिहार कैबिनट ने इसके पहले सितम्बर 2023 में माता सीता की प्राकट्य स्थली सीतामढ़ी के पुनौराधाम के विकास के लिए प्रस्ताव को मंजूरी दी थी.  नीतीश सरकार ने पुनौराधाम के विकास के लिए विकास के लिए 72.47 करोड़ की राशि को मंजूरी दे दी थी. बिहार सरकार के अनुसार माता सीता के प्राकट्य स्थली के विकास से  पुनौराधाम पर्यटन के अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर स्थापित होगा. पुनौराधाम में सुविधाओं के विकास एवं सौंदर्यीकरण से यह क्षेत्र धार्मिक पर्यटन का एक प्रमुख केंद्र बनेगा. अब नीतीश सरकार ने उसी दिशा में बड़ा फैसला लेते हुए  डिजाईन कन्सलटेंट को मंजूरी प्रदान की है. 


बिहार के सीतामढ़ी जिले के पुनौरा गांव में मां जानकी जन्मभूमि मंदिर है जिसे पुनौरा धाम के नाम से भी जाना जाता है. ऐसा माना जाता है कि माता सीता का जन्म इसी स्थान पर हुआ था. मौजूदा समय में यहां एक मंदिर है लेकिन इसे अयोध्या के राम मंदिर की तरह विकसित करने की मांग की जाती रही है. इससे पुनौराधाम को भी राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र, अयोध्या की तरह एक वैश्विक पहचान मिलेगी. साथ ही यहां आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को आधुनिक सुविधाएं मिलेगी. अब इसी दिशा में बिहार सरकार ने इसे मुख्य पर्यटन गन्तव्य बनाने की पहल के तहत राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र, अयोध्या की तरह इसका विकास करने का प्लान तैयार किया है. 

Nsmch
Editor's Picks