PATNA : 7 मार्च को पटना का प्रसिद्ध गाँधी मैदान कई ऐतिहासिक पलों का साक्षी बनने वाला है। आने वाले शुक्रवार को यहाँ कई नए कीर्तिमान स्थापित होंगे। इस दिन वैश्विक मानवतावादी और आध्यात्मिक गुरु 'गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर' के सान्निध्य में महासत्संग होने वाला है। इस महासत्संग में गुरुदेव अपने अमृत वचनों से पटनावासियों को आध्यात्मिक प्रेरणा देने और अपनी उपस्थिति से दिव्य आध्यात्मिक अनुभूति करवाने आ रहे हैं। इस कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देने के लिए पटना के बी आइ ए सभागार में एक प्रेस-वार्ता का आयोजन किया गया। इसमें आर्ट ऑफ लिविंग के आयोजकों ने बताया कि इस महासत्संग में ना सिर्फ मधुर भजनों की सरिता बहेगी बल्कि पटना वासियों को अप्रतिम आध्यात्मिक अनुभव भी प्राप्त होने वाला है। जब गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर जी अपने साथ लाए पौराणिक मूल सोमनाथ ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करवाएंगे। मूल सोमनाथ ज्योतिर्लिंगों के इन अवशेषों को तमिलनाडु के अग्निहोत्र ब्राह्मणों द्वारा 1000 वर्षाें तक संरक्षित करके रखा गया था। ये ज्योतिर्लिंग अत्यंत अद्भुत हैं जिनमें चुम्बकीय शक्ति विद्यमान है तथा इनमें प्राप्त तत्वों की जानकारी किसी तत्त्व से नहीं मेल खाती है। मतलब इनका स्रोत अज्ञात है। अब इन ज्योतिर्लिंगों की पुनर्स्थापना की जिम्मेवारी गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर जी ने ली है। पटना वासियों को इन अद्भुत, पवित्र ज्योतिर्लिंगों के दर्शन का सौभाग्य मिलने वाला है।
महासत्संग का दूसरा मुख्य आकर्षण होगा बिहार के मैथिली लोकनृत्य झिझिया का विश्व रिकॉर्ड स्तरीय प्रदर्शन । बिहार में पहली बार पटना की धरती पर एक विश्व रिकॉर्ड बनने वाला है। गाँधी मैदान में 25,000 वर्ग फीट का एक मंच बन रहा है जिस पर 1000 से अधिक महिला कलाकार एक साथ झिझिया नृत्य करने वाली हैं। इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है। यह सिर्फ पटना या बिहार का ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए गौरवशाली क्षण होगा जब गुरुदेव के सानिध्य में लोक नृत्य की प्रस्तुति एक विश्व रिकॉर्ड बनेगा। आर्ट ऑफ लिविंग के आयोजकों ने बताया कि शहर में होने वाले इस महासत्संग में ज्ञान-ध्यान, अध्यात्म और संस्कृतिक पहचान का कीर्तिमान स्थापित होगा।
विदित हो कि पटना में गुरुदेव का कार्यक्रम दो दिवसीय है। इसके अन्तर्गत 8 मार्च को, 11 बजे दिन में गुरुदेव के साथ, पटना के ज्ञान भवन में एक "अन्तरंग वार्ता" आयोजित की जा रही है। यह वार्ता विशेष आमंत्रण पर आधारित है जिसमें शहर के सभी वर्गों के गणमान्य, बुद्धिजीवी और प्रबुद्ध अतिथि शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में लगभग एक हजार लोगों को आमंत्रित किया गया है। अयोजकों ने बताया कि इस बहु प्रतीक्षित महासत्संग के लिए बड़ी संख्या में निमंत्रण पत्र बाँटे जा रहे हैं। आर्ट ऑफ लिविंग के सभी कार्यकर्ता और स्वयंसेवक पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम की तैयारी में लगे हुए हैं। इस आयोजन में बड़ी संख्या में प्रदेश के प्रतिष्ठित, गणमान्य, बुद्धिजीवी लोग शामिल होने वाले हैं। सभी आम लोगों के लिए प्रवेश पूर्णतः निःशुल्क है। आर्ट ऑफ लिविंग परिवार सभी पटना वासियों से अपील करता है कि वह बड़ी संख्या में इस महासत्संग में पधारें और गुरुदेव का आशीर्वाद प्राप्त करें और पवित्र सोमनाथ ज्योतिर्लिंगों का पावन दर्शन करें । पटना की धरती पर बनने वाले विश्व कीर्तिमान का साक्षी बनें। इस प्रेस-वार्ता को आर्ट ऑफ लिविंग के स्वामी परमतेज जी, अपेक्स रमेश कुमार, शिक्षक समन्वयक बालाजी मोहनीष, वरिष्ठ शिक्षक अखिलेश परमाणु तथा प्रदेश मीडिया समन्वयक ज्योति सिन्हा ने संबोधित किया। आर्ट ऑफ लिविंग की अपेक्स गीतिका सिन्हा जी भी उपस्थित रहीं।