Train News : पटना से दिल्ली जा रही मगध एक्सप्रेस से अचानक कूदने लगे यात्री, चलती ट्रेन मे मची भगदड़, यात्रियों में मचा हड़कंप
Train News : पटना से दिल्ली जा रही मगध एक्सप्रेस में अचानक भगदड़ मच गई। ट्रेन पटना जंक्शन से आगे बढ़ी ही थी कि चलती ट्रेन से यात्री कूदने लगे...यात्रियों में अचानक हड़कंप मच गया...

Train News : पटना से दिल्ली जा रही मगध एक्सप्रेस में शनिवार की रात अचानक अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। अभी ट्रेन खुली ही थी कि यात्री चलती ट्रेन से कूदने लगे। अचानक हुई इस गतिविधि से भगदड़ जैसे हालात हो गए। हालांकि समय रहते रेलवे अधिकारियों ने स्थिति को संभाल लिया। जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
आग लगने की अफवाह से हड़कंप
जानकारी अनुसार पटना से दिल्ली जा रही मगध एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की अफवाह फैल गई। जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। ट्रेन सचिवालय और फुलवारीशरीफ स्टेशन के बीच थी, तभी ट्रैक के किनारे से उठते धुएं को देख यात्रियों ने समझा कि इंजन में आग लग गई है। इसी बीच किसी ने आग लगने की अफवाह फैला दी।
चलती ट्रेन से कूदने लगे यात्री
अफवाह सुनते ही यात्री दहशत में आकर ट्रेन से कूदने लगे। गनीमत रही कि उस समय ट्रेन की रफ्तार धीमी थी और डाउन लाइन पर कोई दूसरी ट्रेन नहीं थी। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। इस अफरातफरी में कई यात्रियों को हल्की चोटें भी आईं। काफी देर तक यात्री दहशत में भागते रहे।
रेलवे कर्मियों ने संभाल स्थिति
बाद में जब लोग उतरकर स्थिति देखी तो स्पष्ट हुआ कि ट्रेन में आग नहीं लगी थी। मौके पर मौजूद गार्ड और रेलवे कर्मियों ने हालात को संभाला और स्थिति सामान्य होने के बाद ट्रेन को आगे रवाना किया गया। हालांकि, इस घटना पर आधिकारिक तौर पर रेलवे अधिकारियों ने कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट