Bihar politics - NDA से अलग हुए चिराग पासवान!, बिहार में अकेले लड़ेंगे चुनाव, जाने क्या है सच्चाई
Bihar politics - चिराग पासवान ने अपनी पार्टी को एनडीए से अलग कर स्वतंत्र चुनाव लड़ने का फैसला किया है। इसको लेकर देर शाम खबरें सामने आई है

Patna - बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चिराग पासवान ने अपनी पार्टी को एनडीए से अलग कर लिया है। गुरूवार को एक न्यूज चैनल के हवाले से यह खबर सामने आते ही बिहार की राजनीति में हड़कंप मच गया। हालांकि पार्टी से जुड़े लोगों ने इस बात को गलत बताया है।
चिराग पासवान के करीबी सांसद अरुण भारती ने चिराग पासवान के एनडीए से अलग होने की खबर को पूरी तरह से गलत बताया है। उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव में चिराग पासवान एनडीए का अभिन्न हिस्सा है। उन्होंने मीडिया में चल रही खबर को भी पूरी तरह गलत बताया है।
इससे पहले यह खबर सामने आई थी चिराग पासवान ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि, उनकी पार्टी बिहार में विधानसभा का चुनाव अकेले लड़ेगी। मैंने तय कर लिया है हम कौन सी सीट पर लड़ेंगे, कितने पड़ लड़ेंगे। मेरा होमवर्क पूरा है।'
यह पहली बार नहीं है जब चिराग पासवान के तेवर से एनडीए के भीतर हलचल मची है। 2020 विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने जेडीयू के खिलाफ प्रत्याशी उतारकर राजनीतिक समीकरण हिला दिए थे।
हालांकि तब वह औपचारिक रूप से एनडीए का हिस्सा नहीं थे।