Bihar News: पटना में अगर ये करते पकड़े गए आप तो होगी सख्त कार्रवाई, नया नियम जान लीजिए वरना पछताएंगे !

Bihar News: पटना में नगर निगम ने नया नियम लागू कर दिया है। इसके तहत अब लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। नगर निगम बड़ा जुर्माना भी लेगा। आइए जानते हैं पूरी खबर क्या है...

पटना सड़क
पटना में लागू हुआ सख्त नियम - फोटो : social media

Bihar News: राजधानी पटना में अब नगर निगम एक्शन मोड में आ गया है। पटना में बढ़ते प्रदूषण  और गंदगी को रोकने के लिए नगर निगम में नया नियम लगाया है। जिसके तहत अब अगर कोई सड़क पर कचरा फेंकते नजर आया तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, शहर में जगह-जगह निर्माण कार्यों से निकलने वाले मलबे को खुले में फेंके जाने पर रोक लगाने के लिए पटना नगर निगम ने सख्त नियम लागू कर दिए हैं। 

इन पर होगी सख्त कार्रवाई 

नए नियम के तहत अब यदि कोई व्यक्ति, बिल्डर या ठेकेदार सड़क, नाली या खाली जमीन पर मलबा फेंकता हुआ पकड़ा गया, तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा। नगर निगम का कहना है कि शहर की खराब होती हवा की गुणवत्ता के पीछे निर्माण कार्यों से निकलने वाली धूल और मलबा एक बड़ी वजह है। इससे न केवल लोगों को सांस संबंधी दिक्कतें हो रही हैं, बल्कि शहर की साफ-सफाई और सुंदरता भी प्रभावित हो रही है।

अब तय स्थान पर ही जमा होगा मलबा

नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि अब किसी भी हाल में मलबा खुले में नहीं फेंका जा सकेगा। निर्माण से निकलने वाला मलबा संबंधित क्षेत्र के पास बनाए गए C&D (कंस्ट्रक्शन एंड डिमोलिशन) सेकेंडरी प्वाइंट पर ही जमा करना होगा। इसके साथ ही निर्माण स्थल पर ग्रीन जाली (ग्रीन मेश) लगाना अनिवार्य किया गया है, ताकि धूल सड़क पर न उड़ सके।

1500 रुपये तक जुर्माना

यदि कोई व्यक्ति या संस्था इन नियमों का उल्लंघन करती है या चोरी-छिपे मलबा फेंकते हुए पकड़ी जाती है तो नगर निगम की ओर से 1500 रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम की टीमें नियमित जांच और निगरानी करेंगी।

घर बैठे मलबा उठाने की सुविधा

लोगों की सुविधा के लिए नगर निगम ने मलबा उठाने की सेवा भी शुरू की है। घर या दुकान से निकलने वाले मलबे को उठवाने के लिए लोग 155304 नंबर पर कॉल कर सकते हैं। नगर निगम की गाड़ी 600 रुपये प्रति चक्कर के शुल्क पर मलबा उठाएगी। इसके अलावा व्हाट्सएप नंबर 9264447449 के जरिए भी जानकारी ली जा सकती है।

शहर में छह स्थानों पर तय किए गए मलबा डंपिंग प्वाइंट

नगर निगम ने पटना के विभिन्न इलाकों में मलबा जमा करने के लिए छह स्थान तय किए हैं । बांकीपुर- आर्य कुमार रोड, महाराणा प्रताप मैरिज हॉल के पास, अजीमाबाद- पहाड़ी, बिग अस्पताल के सामने, पटना सिटी- मालसलामी थाना के पास, पटना घाट के नजदीक, पाटलिपुत्र- पाटलिपुत्र कॉलोनी, पानी टंकी के पास, कंकड़बाग- ट्रांसपोर्ट नगर, एनआरएल पेट्रोल पंप के पास और गर्दनीबाग (नूतन राजधानी)- खगौल रोड पर मलबा डंपिंग प्वाइंट बनाए जाएंगे। 

नगर निगम की अपील

नगर निगम ने शहरवासियों से नियमों का पालन करने की अपील की है। निगम का कहना है कि मलबा इधर-उधर फेंकने से प्रदूषण बढ़ता है और बीमारियों का खतरा भी रहता है। यदि सभी लोग सहयोग करें, तो पटना को साफ, स्वच्छ और रहने योग्य शहर बनाया जा सकता है। नगर निगम ने साफ कर दिया है कि अब मलबा सड़क पर नहीं, बल्कि तय स्थानों पर ही जाएगा।