patna - बड़ी खबर पटना यूनिवर्सिटी से सामने आ रही है. जहां कुलपति कार्यालय का घेराव करते हुए छात्र नेताओं ने हंगामा किया है। बताया जा रहा है छात्र संघ चुनाव में नामांकन रद्द होने को लेकर यह हंगामा किया है। छात्र नेताओं का आरोप है साजिश के तहत चुनाव से नामांकन रद्द किया गया है। फिलहाल, सूचना के बाद पुलिस की टीम पहुंच गई है और मामले में विश्वविद्यालय में स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार छात्र संघ चुनाव नामांकन के बाद आज प्रत्याशियों का स्क्रूटनी किया गया है, जिसमें 19छात्र नेताओं का नामांकन रद्द हो गया है। यूनिवर्सिटी का तर्क है कि इनमें ज्यादातर प्रत्याशियों की उम्र अधिक होने के कारण नामांकन रद्द किया गया है। वहीं छात्र नेताओं का आरोप है कि साजिश के तहत नामांकन रद्द किया गया है।
report - anil kumar