Bihar Vidhansabha Election: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राजद ने अपना कैंपेन सॉन्ग किया जारी, गाने के जरिए तेजस्वी का बड़ा दावा
Bihar Vidhansabha Election: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजद ने अपना कैंपेन सॉन्ग लॉन्च कर दिया है। इस सॉन्ग के जरिए तेजस्वी यादव और राजद ने बड़ा दावा किया है। राजद का कहना है कि 2025 से 2030 तक बिहार में तेजस्वी युग होगा..
Bihar Vidhansabha Election: बिहार विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ ही समय बचा है। ऐसे में सभी पार्टी अपनी अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। जमीनी स्तर पर सभी पार्टियां अपनी तैयारी कर रहे हैं। इसी कड़ी में राजद ने आज यानी शुक्रवार को अपना आधिकारिक कैंपेन सॉन्ग जारी किया। इस चुनावी गीत की थीम "तेजस्वी अबकी अईहें गे, रौशन सबेरा लईहें गे, नेता नहीं ई बेटा छी, कोय इकरा सँ बेहतर नहीं" रखी गई है। जिसका मतलब है तेजस्वी यादव इस बार आएंगे और बिहार में एक उज्जवल सुबह लेकर आएंगे।
राजद का कैंपेन सॉन्ग
राजद ने आज अपना कैंपेन सॉन्ग जारी किया है। 5 मिनट 44 सेकंड लंबे इस वीडियो सॉन्ग को खुद तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किया। इसमें साल 2025 से 2030 तक बिहार में "तेजस्वी युग" की शुरुआत होने का दावा किया गया है। तेजस्वी यादव ने साथ ही लिखा है कि, रौशन सवेरा लईहें गे……।
बिहार का बेटा तेजस्वी
कैंपेन सॉन्ग में तेजस्वी यादव को "बिहार का बेटा" बताते हुए उनके नेतृत्व में बदलाव की बात कही गई है। गीत में माई बहिन योजना, युवाओं को रोजगार, 200 यूनिट मुफ्त बिजली, 1500 रुपये की मासिक पेंशन जैसी योजनाओं का वादा किया गया है। साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा में सुधार, उद्योगों की स्थापना, और बाहरी राज्यों में पलायन रोकने की बात कही गई है।
2025 से 2030 तक तेजस्वी युग
वीडियो में यह भी दावा किया गया है कि आरजेडी सरकार बनने पर अस्पतालों में डॉक्टरों की पर्याप्त संख्या, विश्वस्तरीय इलाज की सुविधा, और घूसखोरी व भ्रष्टाचार पर नियंत्रण सुनिश्चित किया जाएगा। किसानों और मजदूरों के जीवन में बदलाव लाने की बात कहते हुए गीत को संविधान और लोकतंत्र की रक्षा की जंग बताया गया है। आरजेडी इस कैंपेन सॉन्ग के जरिए प्रदेश में तेजस्वी यादव की छवि को एक सशक्त, ईमानदार और भविष्यद्रष्टा नेता के रूप में स्थापित करने की कोशिश कर रही है।