सड़क पर अचानक पुलिस को देख घुमाने लगा बाइक, तलाशी ली तो निकला 'मौत का सामान'; बड़ी वारदात टली
पुलिस ने अवैध हथियारों के सौदागरों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक शरथ आर एस के निर्देश पर भपटियाही थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक अपराधी को घेराबंदी कर दबोच लिया।
Supaul : सुपौल के भपटियाही थाना क्षेत्र में पुलिस ने विशेष अभियान के तहत एक अपराधी को अवैध देसी कट्टे और मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। एसपी शरथ आर एस के निर्देश पर जिले में अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है।
गुप्त सूचना पर पुलिस की सटीक घेराबंदी
जिले में अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक (SP) शरथ आर एस को गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर भपटियाही थाना पुलिस ने इलाके में जाल बिछाया। इस दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को मोटरसाइकिल पर आते देखा गया, जिसे पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया।
तलाशी में निकला 'मौत का सामान'
संदेह के आधार पर रोके गए व्यक्ति की जब पुलिस ने सघन तलाशी ली, तो उसके पास से एक देसी कट्टा बरामद किया गया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अपराधी को हिरासत में ले लिया और वारदात में इस्तेमाल की जा रही मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया।
दर्ज हुई एफआईआर, भेजा जाएगा जेल
इस मामले को लेकर भपटियाही थाना में कांड संख्या 12/26 दर्ज की गई है। पुलिस गिरफ्तार अभियुक्त से कड़ाई से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह हथियार कहाँ से लाया था और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में तो नहीं था। फिलहाल अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया चल रही है।
एसपी की अपराधियों को सीधी चेतावनी
पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध हथियारों और अपराधियों के खिलाफ यह विशेष अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने पुलिस टीम की तत्परता की सराहना की और कहा कि अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
जनता से सहयोग की अपील
पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अपने आसपास होने वाली किसी भी संदिग्ध गतिविधि या अवैध कार्यों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी ताकि समय रहते अपराधियों के मंसूबों को नाकाम किया जा सके।
रिपोर्ट - विनय कुमार मिश्रा