Bihar News : सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस एहसानुद्दीन अमानुल्लाह ने अपर महाधिवक्ता कक्ष एवं कार्यालय का किया उद्घाटन, जानिए कैसी मिलेगी सुविधाएं

PATNA : पटना में महाधिवक्ता कार्यालय के भूतल पर नवनिर्मित अपर महाधिवक्ता कक्ष एवं कार्यालय का उद्घाटन सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस एहसानुद्दीन अमानुल्लाह ने किया।
इस अवसर पर पटना हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस आशुतोष कुमार, अन्य न्यायाधीश गण,महाधिवक्ता पी के शाही,अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत सहित सभी विधि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
महाधिवक्ता शाही ने बताया कि आधुनिक सुविधाओं के साथ अब एक कक्ष में तीन अपर महाधिवक्ता के बैठने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि जल्दी ही गेट नम्बर 4 के निकट एक नए महाधिवक्ता कार्यालय का निर्माण किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में अपर महाधिवक्ता अंजनी कुमार, पी के वर्मा, सरकारी अधिवक्ता प्रशांत प्रताप, स्टैंडिंग काउन्सल अरविन्द उज्जवल सहित बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।