Bihar Teacher News: पटना में 9 सितंबर को शिक्षक अभ्यर्थी करेंगे बड़ा प्रदर्शन, सरकार के इस फैसले के खिलाफ खोला मोर्चा, भारी बवाल तय

Bihar Teacher News: शिक्षा विभाग ने टीआरई-4 और एसटीईटी परीक्षा को लेकर घोषणाएं कर दी है। वहीं अब सरकार के इस फैसले पर शिक्षक अभ्यर्थियों ने ना सिर्फ नाराजगी जाहिर की है बल्कि 9 सितंबर को बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दे दी है। पढ़िए आगे...

Teacher candidates protest
Teacher candidates protest - फोटो : social media

Bihar Teacher News: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले शिक्षा विभाग ने TRE-4 और STET को लेकर बड़ी घोषणा की है। टीआरई -4 के पहले एसटीईटी की परीक्षा का आयोजन होगा। वहीं शिक्षा विभाग की ओर से बताया गया है कि टीआरई- 4 में कुल वैकेंसी के आधी बहाली होगी। यानी अगर 1 लाख की वैकेंसी होगी तो केवल 50 हजार शिक्षकों की नियुक्ति टीआरई-4 की तहत होगी। शेष बची रिक्तियों को टीआरई-5 में भरी जाएगी। वहीं अब सरकार के इस फैसले का अभ्यर्थी विरोध कर रहे हैं। अभ्यर्थियों ने इसके खिलाफ मोर्चा खोल किया है और 9 सितंबर को बड़े आंदोलन की घोषणा कर दी है। 

सरकार के फैसले के खिलाफ नाराजगी 

ज्ञात हो कि, बीते दिन शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने विभागीय सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा टीआरई-4 (चौथे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा) का आयोजन 16 से 19 दिसंबर 2025 तक किया जाएगा। परीक्षा का परिणाम 20 से 24 जनवरी 2026 के बीच प्रकाशित किया जाएगा। उन्होंने ये भी बताया कि जल्द ही वैकेंसियों की जानकारी साझा की जाएगी और जितनी वैकेंसी होगी उसके आधी बहाली होगी।

अभ्यर्थियों में आक्रोश, 9 सितंबर को प्रदर्शन

वहीं अब सरकार की इस घोषणा के बाद अभ्यर्थियों में नाराज़गी बढ़ गई है। उनका आरोप है कि पहले 1 लाख 20 हजार पदों पर नियुक्ति की बात कही गई थी, लेकिन बाद में सीटें घटाकर 60 हजार कर दी गईं। इन 60 हजार सीटों को अब टीआरई-5 के लिए रखा गया है। इसी के खिलाफ 9 सितंबर को राज्यभर के अभ्यर्थी जुटकर सीटें बढ़ाने की मांग करेंगे। अभ्यर्थियों ने सरकार को चेतावनी दे दी है। साथ ही सभी अभ्यर्थियों को 9 सितंबर को प्रदर्शन में शामिल होने की अपील भी की है। अभ्यर्थी पटना कॉलेज से विरोध मार्च निकालेंगे।  

टीआरई-4 से पहले होगी एसटीईटी परीक्षा

गौरतलब हो कि, बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से स्पष्ट किया गया कि टीआरई-4 परीक्षा से पहले राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी)-2025 आयोजित होगी। एसटीईटी के लिए ऑनलाइन आवेदन 8 से 16 सितंबर तक लिए जाएंगे। परीक्षा 4 से 25 अक्टूबर तक होगी। परिणाम 1 नवंबर को जारी किया जाएगा। एसटीईटी सभी विषयों के लिए होगी। कक्षा 9वीं से 12वीं तक शिक्षक बनने के लिए अभ्यर्थियों को एसटीईटी पास करना अनिवार्य होगा।