Bihar Politics : शिक्षक नेता आनंद पुष्कर ने शिक्षा मंत्री सुनील कुमार से की मुलाकात, शिक्षकों की कई समस्याओं से कराया अवगत
Bihar Politics : शिक्षक नेता और सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी आनंद पुष्कर ने शिक्षा मंत्री सुनील कुमार से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने शिक्षा मंत्री के सामने शिक्षकों की कई समस्याएं रखी.....पढ़िए आगे

PATNA : सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी आनंद पुष्कर ने शिक्षा मंत्री सुनील कुमार से मुलाकात कर शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं और मांगों पर ध्यान आकर्षित कराया। उन्होंने शिक्षा मंत्री को सौंपे गए अपने अनुरोध पत्र में राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे ऐतिहासिक और सकारात्मक बदलावों के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते कई मुद्दों पर हस्तक्षेप की मांग की।
इन मांगों में BPSC (TRE-4) परीक्षा में विलंब के कारण अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु सीमा में छूट देने की मांग की। वहीँ प्रत्येक शनिवार को अर्धदिवसीय कार्यदिवस या बैंक की तरह प्रथम और तृतीय शनिवार को अवकाश की मांग की गयी। वहीँ आनंद पुष्कर ने पूर्व नियोजित शिक्षकों की सेवा-निरंतरता, वेतन संरक्षण और प्रोन्नति का लाभ देने की मांग की। कहा की सामान्य स्थानांतरण की सुविधा मिले, जिससे शिक्षक गृह जिले में पदस्थापित हो सकें।
वहीँ शिक्षा मंत्री से कहा की BPSC, विशिष्ट शिक्षक, प्रधान शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक को लेवल 6, 7, 8 एवं 9 का लाभ मिलना चाहिए। प्रधान शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक का शीघ्र तकनीकी ज्वाइनिंग और आईडी जेनरेशन हो। TRE-3, प्रधान शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक का वेतन भुगतान तत्काल सुनिश्चित करने की मांग की गयी। पुष्कर ने माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों की सेवानिवृत्ति आयु 65 वर्ष करने की मांग की।
आनंद पुष्कर ने कहा कि इन मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आवश्यक निर्देश जारी किए जाएं, ताकि शिक्षकों की स्थिति में सुधार हो और राज्य में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लक्ष्य को और मजबूती मिले। शिक्षा मंत्री ने शिक्षक नेता से मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया।