bihar politics - पहले तेजस्वी यादव से पूछिए राजद के पोस्टर पर लालू यादव या राबड़ी देवी की तस्वीर क्यों नहीं, तेज प्रताप ने विरोधियों को दिया जवाब

bihar politics - तेज प्रताप ने उन लोगों को जवाब दिया है, जो पूछ रहे थे कि उनकी पार्टी पर लालू-राबड़ी की तस्वीर क्यों नहीं है। तेज प्रताप ने कहा कि यही सवाल तेजस्वी यादव से पूछना चाहिए।

bihar politics - पहले तेजस्वी यादव से पूछिए राजद के पोस्टर प

Patna - दो दिन   पहले तेज प्रताप यादव ने अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल का  पोस्टर और सिंबल जारी किया। इस पोस्टर को लेकर खूब चर्चा  हुई कि इसमें तेज  प्रताप ने लालू यादव या राबड़ी देवी, इनमें किसी की तस्वीर में जगह नहीं दी। राजद के समर्थकों ने इस पर नाराजगी जाहिर की। अब इन सभी की तेज प्रताप ने बोलती  बंद कर दी  है।

मीडिया के पूछे सवाल पर तेज प्रताप ने कहा कि यही सवाल पहले तेजस्वी यादव से पूछना चाहिए,क्योंकि राजद के पोस्टरों पर लालू-राबड़ी की तस्वीर क्यों हटाई गई, तब मेरे पोस्टर पर बात कीजिएगा।

तेज प्रताप ने कहा कि मेरे माता-पिता एक अलग राजनीतिक दल से हैं. मैं अपनी पार्टी के पोस्टरों पर उनकी तस्वीरें कैसे लगा सकता हूं? वे राजद में हैं. यह मेरी पार्टी के संविधान के अनुरूप नहीं है। पार्टी के नेताओं की तस्वीरें लगी है।

उन्होंने आगे कहा कि "तेजस्वी यादव की होर्डिंग भी लगी है, उनमें माता-पिता की तस्वीरें भी नहीं है. मैं अपने माता-पिता का सम्मान करता हूं और वे मेरे दिल में हैं आज होर्डिंग पर तस्वीर लग सकती है और कल हट सकती है। तेजस्वी यादव की होर्डिंग से भी माता-पिता की तस्वीरें गायब हैं।"

तेज प्रताप की पार्टी के पोस्टर पर लालू यादव नहीं

बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व नेता और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव एक नई पार्टी बनाकर बिहार विधानसभा चुनाव में उतर गए हैं। पार्टी का नाम "जनशक्ति जनता दल" है और इसका चुनाव चिन्ह "ब्लैक बोर्ड" है।