Bihar election 2025: 4-5 अक्टूबर को पटना दौरे पर आएंगे मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार, जल्द हो सकती है चुनाव की घोषणा
Bihar election 2025: मुख्य निर्वाचन आयुक्त 4-5 अक्टूबर को पटना दौरे पर आएंगे। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की घोषणा जल्द संभव, सियासी पार्टियों के बीच जुबानी जंग तेज।

Bihar election 2025: बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है। ऐसे में चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है।मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार और उनकी टीम 4 और 5 अक्टूबर को पटना का दौरा करेंगे।दौरे के दौरान वे चुनाव तैयारियों की समीक्षा करेंगे और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे।इससे पहले 3 अक्टूबर को पटना में आयोग की ओर से नियुक्त सामान्य, पुलिस और व्यय पर्यवेक्षकों की ब्रीफिंग होगी।
मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण अंतिम चरण में
निर्वाचन आयोग के अनुसार, मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अपने अंतिम चरण में है।अंतिम मतदाता सूची 30 सितंबर को प्रकाशित की जाएगी।इसके बाद आयोग प्रशासनिक और सुरक्षा तैयारियों का जायजा लेकर चुनाव की घोषणा कर सकता है।
चुनावी घोषणा से पहले सियासी संग्राम
चुनाव से पहले ही बिहार में जुबानी तीर चलने शुरू हो गए हैं।तेजस्वी यादव ने भाजपा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य नया बिहार बनाना है, जिसमें पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई और सुनवाई वाली सरकार होगी।”दूसरी ओर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और राजद पर आरोप लगाया कि वे “घुसपैठियों को मतदान का अधिकार दिलाने की कोशिश” कर रहे हैं।शाह ने अररिया की सभा में कहा कि NDA दो-तिहाई बहुमत से वापसी करेगी और “एक-एक घुसपैठिये को बिहार से बाहर निकालेगी।”
क्या कहता है राजनीतिक समीकरण?
बिहार में सत्ता की कुर्सी के लिए महागठबंधन बनाम NDA की सीधी टक्कर मानी जा रही है।महागठबंधन तेजस्वी यादव की अगुवाई में मुद्दों को भुनाने की कोशिश कर रहा है।वहीं, NDA राष्ट्रवाद और सुरक्षा के एजेंडे पर वोटरों को साधने की रणनीति बना रहा है।