Bihar Sport News : पटना में रणधीर वर्मा अंडर-19 ट्रॉफी का हुआ फाइनल मुकाबला, पटना ने जमुई को 6 विकेट से हराकर जीता खिताब

Bihar Sport News : पटना में रणधीर वर्मा अंडर-19 ट्रॉफी का हु

PATNA : बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित रणधीर वर्मा अंडर-19 वनडे ट्रॉफी 2024-25 का फाइनल मुकाबला आज मोइन-उल-हक स्टेडियम, पटना में खेला गया, जिसमें पटना ने जमुई को 6 विकेट से हराकर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में जमुई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, लेकिन पटना की सधी हुई गेंदबाजी के सामने जमुई की पूरी टीम 40.3 ओवर में 145 रन पर सिमट गई। जमुई की ओर से विवेक कुमार सिंह ने सर्वाधिक 34 रन बनाए, जबकि कुमार ललन सौरभ ने 23 और सचिन कुमार भारद्वाज ने 12 रन का योगदान दिया। बाकी बल्लेबाज दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सके।

पटना के गेंदबाजों ने सटीक लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी करते हुए जमुई की बल्लेबाजी को दबाव में रखा। प्रियांशु अमित कुमार और आयुष ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि शाश्वत जीत राज और सत्यम कुंदन कुमार को दो-दो विकेट मिले। लक्ष्य का पीछा करते हुए पटना की शुरुआत संतुलित रही। टीम ने 17.4 ओवर में चार विकेट खोकर 148 रन बनाकर खिताबी जीत दर्ज की। कप्तान प्रखर प्रदीप ज्ञान ने 32 रन बनाए, जबकि अनमोल नीरज कुमार (नाबाद 35) और रौनीत दीपक कुमार (नाबाद 34) ने जीत की ओर टीम को सहजता से पहुंचाया। जमुई की ओर से हिमांशु नंदन कुमार ने दो विकेट झटके, जबकि कप्तान अमन कुमार सिंह और अरमान अभय कुमार को एक-एक सफलता मिली।

इस दौरान BCA पदाधिकारी तथा PDCA के पदाधिकारियों ने विजेता तथा उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को ख़िताबी ट्रॉफी प्रदान की और आगे के लिए शुभकामनायें दी। पटना की इस जीत ने न केवल उनकी मजबूत टीम संयोजन और अनुशासित प्रदर्शन को रेखांकित किया, बल्कि रणधीर वर्मा अंडर-19 ट्रॉफी में उनके लगातार प्रदर्शन की भी पुष्टि की। यह खिताबी जीत पटना के युवा क्रिकेटरों के आत्मविश्वास को एक नई दिशा देगी।

नरोत्तम की रिपोर्ट