Bihar News: जिसके लिए आधी रात को थाना पहुंचे थे तेजप्रताप यादव वो निकला 'लड़कीबाज', 18 साल की लड़की लेकर हुआ था फरार, पुलिस ने यहां से उठाया
Bihar News: जिस शख्स की बरामदगी के लिए तेज प्रताप यादव आधी रात को पुलिस स्टेशन पहुंचे थे और पुलिसकर्मियों को सख्त आदेश दिए थे कि जल्द से जल्द बरामदगी की जाए वो 18 साल की लड़की के साथ गिरफ्तार हुआ है।

Bihar News: राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव जिस मुखिया पति के बरामदगी के लिए आधी रात को कदमकुआं थाना पहुंचे थे वो मुखिया पति लड़कीबाज निकल गया है। जानकारी अनुसार मुखिया पति को पुलिस ने एक लड़की के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों की बरामदगी हाजीपुर से की है। इस मामले में अब पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। दरअसल, नालंदा जिले के गोंटू बिगहा पंचायत के 40 वर्षीय मुखिया पति बिंदु यादव बीते कई दिनों से लापता थे। उनके परिजन लगातार उनकी बरामदगी के लिए थाने का चक्कर काट रहे थे। वहीं अब इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।
लड़की के साथ पकड़ाए मुखिया पति
पुलिस ने मुखिया पति को 18 वर्षीय छात्रा के साथ हाजीपुर के रामाशीष चौक के पास से गिरफ्तार किया है। बता दें कि, यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना पुलिस के सहयोग से की गई। पकड़ी गई लड़की को पटना से बहला-फुसलाकर भगाया गया था, जिसकी प्राथमिकी उसके पिता ने बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र में दर्ज कराई थी।
पटना से लड़की को अगवा कर हुए थे फरार
जानकारी के अनुसार, छात्रा पटना के सक्षम लाइब्रेरी में पढ़ाई करने जाती थी। इसी दौरान मुखिया पति प्रवीण कुमार उर्फ बिंदु कुमार ने छात्रा को अगवा कर लिया और हत्या की नीयत से उसे हाजीपुर ले गया। छात्रा के पिता ने 6 अप्रैल को अपहरण और हत्या की नीयत से अगवा करने का मामला दर्ज कराया था।
जांच में जुटी पुलिस
गुप्त सूचना मिलने पर कि आरोपी रामाशीष चौक के पास लड़की के साथ मौजूद है और उसे कहीं और ले जाने की तैयारी में है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान दोनों को एक होटल से बरामद किया गया। फिलहाल, पटना पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी।