Bihar News: तेज प्रताप यादव आधी रात को पहुंचे कदमकुआं थाना, पुलिस अधिकारियों मचा हड़कंप, माजरा क्या था जानिए....
Bihar News: राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे अचानक कदमकुआं थाना पहुंच गए। जिसके बाद पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आखिर पूरा मामला क्या था आइए जानते हैं....

Bihar News: राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े मंत्री और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव रविवार की रात एक अलग अंदाज में दिखे। आधी रात को तेज प्रताप कदमकुआं थाना पहुंचे। अचानक तेज प्रताप यादव को देख पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। अधिकारी कुछ समझ नहीं पा रहे हैं। जानकारी अनुसार तेज प्रताप यादव सोमवार देर रात करीब 2 बजे अचानक पटना के कदमकुआं थाना पहुंचे थे। इस दौरान वे नीली टी-शर्ट और काले हाफ पैंट में नजर आए। उनके अचानक थाने पहुंचने से पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों में हलचल मच गई।
तेजप्रताप को देख पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
जानकारी के अनुसार, नालंदा जिले के गोंटू बिगहा पंचायत के मुखिया पति बिंदु यादव बीते पांच दिनों से लापता हैं। उनके परिजनों ने तेज प्रताप यादव से मदद की गुहार लगाई थी। परिजनों द्वारा अंतिम लोकेशन पटना के दिनकर गोलंबर के पास एक अपार्टमेंट के पास मिलने की सूचना पर तेज प्रताप खुद मामले की पड़ताल में जुट गए। पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने पीड़ित परिवार के साथ कदमकुआं थाने पहुंचकर पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की और तत्परता से कार्रवाई का आग्रह किया।
एक्शन में आई पुलिस
इसके बाद वे पुलिस टीम के साथ बताए गए लोकेशन पर भी पहुंचे, लेकिन लापता व्यक्ति का कोई सुराग नहीं मिल सका। पुलिस ने तेज प्रताप और पीड़ित परिवार को जल्द कार्रवाई और लापता व्यक्ति को खोज निकालने का आश्वासन दिया है। वहीं तेज प्रताप यादव ने भी मामले की लगातार निगरानी का भरोसा दिया और कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे।