सम्राट चौधरी बनेंगे तेज प्रताप यादव के रक्षक! लालू के लाल को जान से मारने की धमकी के बाद गृह मंत्री का बड़ा ऐलान

गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने शनिवार को इस मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्हें तेज प्रताप यादव का पत्र प्राप्त हुआ है और मामले की जांच कराई जा रही है।

Tej Pratap Yadav
Tej Pratap Yadav- फोटो : news4nation

Tej Pratap Yadav : जनशक्ति जनता दल (JJD) के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपनी ही पार्टी से निष्कासित नेशनल प्रवक्ता संतोष रेणु यादव के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। मामले को लेकर तेज प्रताप ने राज्य के उप मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री सम्राट चौधरी को पत्र लिखकर अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग भी की है। गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने शनिवार को इस मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्हें तेज प्रताप यादव का पत्र प्राप्त हुआ है और मामले की जांच कराई जा रही है। 


वहीं सचिवालय थाना के थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि यादव की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। तेज प्रताप यादव ने अपनी शिकायत में बताया है कि संतोष रेणु यादव को पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया था, लेकिन बाद में वह पार्टी की विचारधारा के विरुद्ध गतिविधियों में शामिल हो गईं। आरोप है कि उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और अन्य लोगों से नौकरी व अन्य लाभ दिलाने के नाम पर धन की वसूली की। इन आरोपों के बाद 14 दिसंबर को पार्टी ने उन्हें संगठन से निष्कासित कर दिया था।


सोशल मीडिया पर गालियां

तेज प्रताप का आरोप है कि पार्टी से निकाले जाने के बाद संतोष रेणु यादव ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें गालियां देनी शुरू कर दीं और जान से मारने की धमकी भी दी। उन्होंने दावा किया कि इस संबंध में कई बार संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन रेणु से कोई संपर्क नहीं हो सका।


लालू ने पार्टी -परिवार से निकाला 

गौरतलब है कि इससे पहले 25 मई को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप यादव को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था। यह कार्रवाई एक कथित फेसबुक पोस्ट के बाद की गई थी, जिसमें तेज प्रताप ने एक महिला के साथ रिश्ते की बात कही थी। हालांकि बाद में उन्होंने पोस्ट हटाते हुए दावा किया था कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया था। लालू प्रसाद ने तेज प्रताप के व्यवहार को गैर-जिम्मेदाराना बताते हुए उन्हें परिवार से भी अलग कर दिया था।


तेजस्वी से बिगड़े रिश्ते 

RJD से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ मतभेद पैदा कराने की साजिश का आरोप लगाया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर कई पोस्ट कर अपनी पीड़ा जाहिर की थी और इस पूरे विवाद के लिए तेजस्वी के करीबी संजय यादव को जिम्मेदार ठहराया था।