दानापुर में 10 सितम्बर से रुकेगी तेजस राजधानी और सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, बड़हिया, भदौरा, बनाही, सिलाव, मोर, मननपुर में मिला कई ट्रेनों का स्टोपेज
10 सितम्बर से कई ट्रेनों का ठहराव विभिन्न स्टेशनों पर दिया गया है। महत्वपूर्ण खबर यह है कि तेजस राजधानी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12309/12310) अब दानापुर स्टेशन पर भी रुकेगी।

Railway News : पूर्व मध्य रेल ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। अब कई प्रमुख ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर अस्थायी ठहराव प्रदान किया गया है। इस निर्णय से लाखों यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा, जो लंबे समय से अपने शहरों में इन ट्रेनों के ठहराव की मांग कर रहे थे। 10 सितम्बर से कई ट्रेनों का ठहराव विभिन्न स्टेशनों पर दिया गया है।
सबसे बड़ी और महत्वपूर्ण खबर यह है कि तेजस राजधानी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12309/12310) अब दानापुर स्टेशन पर भी रुकेगी। 10 सितंबर 2025 से यह ठहराव प्रभावी हो जाएगा। यह ट्रेन सुबह 05:48 बजे दानापुर पहुंचेगी और 05:50 बजे प्रस्थान करेगी। वहीं, वापसी की दिशा में यह ट्रेन दानापुर में रात 19:46 बजे पहुंचेगी और 19:48 बजे रवाना होगी। इस निर्णय से दानापुर और इसके आसपास के क्षेत्र के यात्रियों को राजधानी जैसी तेज और सुविधाजनक ट्रेन सेवा का लाभ मिलेगा। अब उन्हें पटना या अन्य बड़े स्टेशनों की ओर दौड़ने की आवश्यकता नहीं होगी। इसी तरह 12393/12394 राजेंद्र नगर -नई दिल्ली सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस का ठहराव भी दानापुर स्टेशन पर दिया गया है.
13105 /13106 सियालदह-बरौनी एक्सप्रेस का ठहराव बड़हिया में, 15733/15734-15744/ 15743 बलुरघाट- भटिंडा फरक्का एक्सप्रेस का ठहराव भदौरा और बनाही में, साथ ही 15743/ 15744 भटिंडा फरक्का एक्सप्रेस अब धीना स्टेशन पर भी रुकेगी. इसी तरह 12391/12392 राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस अब सिलाव में रुकेगी. 13233/ 13234 राजगीर- दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव करौटा में दिया गया है. 13237/ 13238 - 13239/ 13240 पटना-कोटा एक्सप्रेस भदौरा में रुकेगी.
पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत ही पावापुरी रोड स्टेशन पर 14223/ 14224 राजगीर- वाराणसी बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस का ठहराव दिया गया है. वहीं 12351/ 12352 हावड़ा- राजेन्द्रनगर (ट) एक्सप्रेस अब मननपुर में रुकेगी. 63221/ 63222 मोकामा- पटना मेमू पैसेन्जर मोर में रुकेगी.
कमलेश की रिपोर्ट