दानापुर में रुकेगी तेजस राजधानी और संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, बड़हिया सहित पूमरे के 36 स्टेशनों पर कई ट्रेनों का हुआ ठहराव, देखिए लिस्ट
दानापुर स्टेशन पर अब तेजस राजधानी और संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस का ठहराव होगा. वहीं कई प्रमुख ट्रेनों के विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव को लेकर रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है. देखिए किस स्टेशन पर किस ट्रेन का ठहराव मिला है.

Railway : बिहारवासियों के लिए राहत भरी खबर है। रेलवे बोर्ड ने पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव को हरी झंडी दे दी है। अब दानापुर, मधुबनी, बगहा, सगौली, जोगीआरा, नरायणपुर, करहगोला रोड, फुलवारीशरीफ, मोर, करौटा, बड़हिया समेत कई छोटे-बड़े स्टेशनों पर प्रमुख ट्रेनों का ठहराव होगा। इस संबंध में आदेश 2 सितम्बर 2025 को जारी किया गया है।
रेलवे द्वारा जारी सूची के अनुसार, राजेन्द्र नगर-नई दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस (12309/10) और संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस (12393/94) का ठहराव अब दानापुर स्टेशन पर भी होगा। यह दानापुर और आसपास के यात्रियों के लिए एक बड़ी सुविधा होगी, जिन्हें अब राजधानी और संपूर्ण क्रांति पकड़ने के लिए पटना तक नहीं जाना पड़ेगा।
जिन ट्रेनों के ठहराव को मंजूरी मिली है उनमें प्रमुख हैं:
मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज MEMU एक्सप्रेस (15215/15216) – अब पारसा नगर हॉल्ट पर रुकेगी. कटिहार-दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस (15705/15706) – अब सगौली में ठहरेगी. जयनगर-अमृतसर क्लोन स्पेशल (04651) – मधुबनी में ठहराव होगा. गांधीनगर-भागलपुर स्पेशल (09451/09452) – बगहा में रुकेगी. दरभंगा-अमृतसर जन नायक एक्सप्रेस (15211/15212) – हायाघाट में ठहराव होगा. जयनगर-रक्सौल DEMU (75215/75216) – अब रिगा और कमतौल में रुकेगी. दरभंगा-पटना MEMU (15507/15508) – जोगीआरा में ठहराव दिया गया है. बलुरघाट-बठिंडा फरक्का एक्सप्रेस (15733/15734, 15743/15744) – भदौरा, धीना, बनाही आदि स्टेशनों पर ठहरेगी.
इसी तरह गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस (12397/12398) – चंदौली मज़हवार में ठहराव दिया गया है. भागलपुर-रांची वनांचल एक्सप्रेस (13404) – फुलवारीशरीफ में रुकेगी. गुवाहाटी-जम्मू तवी अमरनाथ और लोहित एक्सप्रेस (15653/15654, 15651/15652) – करहगोला रोड में ठहराव दिया गया है. 13105/13106 जयनगर-दानापुर एक्सप्रेस का ठहराव बड़हिया में दिया गया है। इसी तरह 63221/63222 मोकामा-पटना फ़ास्ट मेमू अब मोर में रुकेगी। इसके अतिरिक्त कई अन्य ट्रेनों का ठहराव विभिन्न स्टेशनों पर दिया गया है।
रेलवे ने यह भी स्पष्ट किया है कि इन ट्रेनों का ठहराव "Early Convenient Date" से लागू किया जाएगा, यानी यात्रियों को जल्द ही इसका लाभ मिलने लगेगा। यह निर्णय यात्रियों की लंबे समय से चली आ रही मांगों और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के आग्रह के बाद लिया गया है। इससे न केवल यात्रियों को सहूलियत मिलेगी बल्कि रेलवे को भी इन स्टेशनों पर राजस्व में बढ़ोतरी की उम्मीद है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले समय-सारणी की पुष्टि कर लें, क्योंकि कुछ ट्रेनों में तकनीकी बदलाव भी हो सकते हैं।
कमलेश की रिपोर्ट