Bihar Politics: पहले 10 हजार में महिलाओं का वोट अब 25 हजार में बीजेपी का लड़की खरीदने का दावा! भड़के तेजस्वी ने दे दी चेतावनी

Bihar Politics: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है। बीजेपी के नेता ने विवादित बयान देते हुए कहा था कि बिहार में 25 25 हजार में लड़कियां मिलती हैं। तेजस्वी यादव ने इस बयान पर आपत्ति जताई है।

तेजस्वी
तेजस्वी यादव का बड़ा हमला - फोटो : social media

Bihar Politics: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव नए साल में सक्रिय हो गए हैं। उन्होंने सुबह सुबह ट्विट कर बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है। इस ट्विट के साथ ही तेजस्वी ने राजनीतिक रुप से अपनी सक्रियता शुरु कर दी है। बीते एक महीने से तेजस्वी यादव विदेश दौरे पर थे। इस दौरान तेजस्वी यादव बिहार की राजनीति गतिविधियों से दूर थे वहीं अब एक बार फिर तेजस्वी सक्रिय नजर आ रहे हैं। तेजस्वी ने भारतीय जनता पार्टी पर सीधा हमला करते हुए महिलाओं को लेकर बीजेपी की सोच पर गंभीर सवाल खड़े किए।

बीजेपी पर भड़के तेजस्वी 

तेजस्वी यादव ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो साझा करते हुए लिखा कि भाजपा नेताओं की महिलाओं और बिहार के प्रति सोच हमेशा से ही विषैली रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि पहले 10 हजार में महिलाओं की वोट खरीदी गई तो वहीं अब बिहार से 20–25 हजार रुपये में लड़की लाने जैसी टिप्पणी की जा रही है।

20 25 हजार में लड़की 

दरअसल, तेजस्वी यादव ने उत्तराखंड की महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य के पति से जुड़ा एक कथित वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में मंत्री के पति बिहार से 20–25 हजार रुपये में लड़की लाने की बात करते हुए सुने जा रहे हैं। इस बयान को लेकर उत्तराखंड से लेकर बिहार तक सियासी हलचल तेज हो गई है और आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।

तेजस्वी का हमला 

तेजस्वी यादव ने एक्स पर लिखा, “भाजपा नेता कह रहे हैं कि 10 हजार में महिलाओं का वोट खरीदने के बाद अब बिहार से 20–25 हजार में लड़की ले आएंगे। भाजपाइयों की बिहार और महिलाओं के प्रति सदा से ऐसी ही विषैली सोच रही है।”

महिला आयोग ने लिया संज्ञान 

गौरतलब है कि इस बयान को लेकर बिहार की राजनीति में माहौल गरमाया हुआ है। बिहार राज्य महिला आयोग ने इस मामले का स्वतः संज्ञान लेते हुए संबंधित पक्ष से स्पष्टीकरण भी मांगा है। वहीं, इस मुद्दे पर बीजेपी पहले ही अपनी नाराजगी जता चुकी है, जबकि राजद लगातार हमलावर रुख अपनाए हुए है। बता दें कि,  मामला सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र के शीतलाखेत मंडल का बताया जा रहा है, जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं की एक बैठक के दौरान गिरधारी लाल साहू ने कथित तौर पर महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की।

'20-25 हज़ार में मिल जाती हैं लड़कियां'

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में मंत्री के पति एक अविवाहित कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए यह कहते नजर आ रहे हैं कि “लड़कियों की कोई कमी नहीं है” और “बिहार में 20–25 हजार रुपये में शादी के लिए लड़कियां मिल जाती हैं।” यह वीडियो 23 दिसंबर 2025 को अल्मोड़ा में स्याही देवी मंडल की बैठक का बताया जा रहा है। साहू वीडियो में कुछ युवाओं से संवाद करते हुए कह रहे हैं कि तुमने शादी क्यों न की? हमारे वक्त में तो अब तक 3-4 बच्चे हो जाते थे। हम तुम्हारी शादी कराएंगे। इसके बाद वे कहते हैं कि बिहार में 20-25 हजार में युवतियां विवाह के लिए मिल जाती हैं।

पटना से नरोत्तम की रिपोर्ट