सीएम नीतीश के 1 करोड़ नौकरी के निर्णय पर घिर गई एनडीए सरकार ! तेजस्वी ने पूछा सबसे बड़ा सवाल

सीएम नीतीश की अध्यक्षता में हुई बैठक में आगामी 05 वर्ष (2025-30) की अवधि में 01 करोड़ नई नौकरी/रोजगार सृजन के लक्ष्य के निर्धारण को स्वीकृति दी गई है. इसे लेकर अब तेजस्वी ने एनडीए सरकार को घेरा है.

Tejashwi Yadav
Tejashwi Yadav- फोटो : news4nation

Tejashwi Yadav : बिहार में अगले पांच साल में 1 करोड़ नौकरी और रोजगार सृजन के बिहार कैबिनेट के फैसले पर मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश नौकरी और रोजगार की घोषणा ऐसे समय में कर रहे हैं जब उनकी सरकार की विदाई का समय आ गया है. दरअसल, सीएम नीतीश की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया. इसके तहत श्रम संसाधन विभाग के तहत बिहार राज्य में आगामी 05 वर्ष (2025-30) की अवधि में 01 करोड़ नई नौकरी/रोजगार सृजन के लक्ष्य के निर्धारण को स्वीकृति दी गई.


उन्होंने सीएम नीतीश पर तंज कसते हुए कहा उनसे अब कोई पूछेगा क्या कि पैसा कहाँ से आएगा? तेजस्वी ने यह तंज इसलिए दागा क्योंकि पिछले विधानसभा चुनाव के समय जब तेजस्वी ने 10 लाख नौकरी देने का वादा किया था तब नीतीश ने कहा था कि 'वे पैसा कहाँ से लाएंगे.' अब उसी को याद करते हुए तेजस्वी ने यह तंज कसा. 


वहीं राहुल गांधी के बिहार को क्राइम कैपिटल कहे जाने पर तेजस्वी ने कहा कि कांग्रेस नेता ने बिल्कुल सही कहा है. बिहार में हर तरफ गोली चल रही है. अपराधी आतंक मचाए हुए हैं लेकिन कोई देखने वाला नहीं है. सब लोग अचेत अवस्था में हैं, इसलिए बिहार को क्राइम कैपिटल कहना गलत नहीं है.  

रंजन की रिपोर्ट