Bihar Assembly Monsoon Session: बिना 'तेज' के उदास दिखे तेजस्वी, मानसून सत्र के पहले दिन दिखा भावुक कर देने वाला नजारा
Bihar Assembly Monsoon Session: बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान एक भावुक कर देने वाली तस्वीर सामने आई। जहां तेजस्वी यादव सदन के पहले दिन उदास दिखे....आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह...?

Bihar Assembly Monsoon Session: बिहार विधानसभा के मानसून सत्र का आगाज हो गया है। आज मानसून सत्र का पहला दिन था। पहले दिन सदन में तेजस्वी खोए खोए और उदास दिखे। पहले दिन की कार्यवाही में तेजस्वी शांति से बैठे रहे। हालांकि राजद विधायकों ने जमकर बवाल काटा लेकिन तेजस्वी यादव उदास और सिर झुकाए बैठे रहें। तेजस्वी ने सीएम नीतीश से नमस्ते भी नहीं कहा। जबकि इसके पहले जब भी सदन की कार्यवाही हुई है तेजस्वी और सीएम नीतीश को एक साथ बात करते और हाल चाल पूछते देखा गया है। लेकिन आज सदन में ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला।
सदन में उदास दिखे तेजस्वी !
तेजस्वी यादव के सदन में उदास रहने का सबसे बड़ा वजह माना जा रहा है। उनके बड़े भाई का सदन में ना होना। सत्र के पहले दिन जहां पूरा सदन विधायकों से भरा हुआ था तो वहीं तेजस्वी के बगल की सीट खाली थी। और यह सीट तेजप्रताप यादव थी। तेज प्रताप यादव और तेजस्वी सदन में अगल-बगल बैठते थे और माना जा रहा था कि आज भी दोनों भाई साथ आएंगे। लेकिन सदन में तेजस्वी की बगल की कुर्सी खाली दिखी और तेजप्रताप की गैरमौजूदी तेजस्वी को खलती रही। तेजस्वी सदन में सिर झुकाए बैठे रहें।
कृष्ण ने छोड़ा अर्जुन का साथ?
दरअसल, विधानसभा में तेजस्वी और तेजप्रताप की जो सीटिंग अरेंजमेंट हैं वो अगल-बगल की है। आज से पहले तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव अगल बगल में बैठते थे। लेकिन परिवार के अंतरिक कलह के कारण तेज प्रताप पार्टी और परिवार से दूर हो गए। याद होगा कि तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें दावा किया गया था कि तेजप्रताप और अनुष्का यादव 12 साल से रिलेशनशिप में हैं। जिसके बाद से ही लालू परिवार में विवाद खड़ा हो गया।
तेजप्रताप के आने का सबको था इंतजार
फोटो के वायरल होने के अगले ही दिन राजद सुप्रीमो लालू यादव ने तेजप्रताप यादव को पार्टी और परिवार से अलग कर दिया। जिसके बाद से ही तेजप्रताप अलग रह रहे हैं। वहीं तेजप्रताप के परिवार से बाहर होने और विधानसभा के सत्र शुरु होने को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे थे। माना जा रहा था कि आज सदन में एक बार फिर तेजस्वी और तेज प्रताप एक साथ दिखेंगे। दोनों भाई अगल-बगल बैठेंगे हालांकि ऐसा कुछ सदन में देखने को नहीं मिला।
खड़े हो रहे कई सवाल?
वहीं सदन में तेज प्रताप यादव का ना होना और तेजस्वी का उदास दिखना कई सवाल खड़े कर रहे हैं। क्या तेजप्रताप के ना आने से तेजस्वी उदास थे? क्या तेज प्रताप ने अपने भाई का साथ छोड़ दिया? क्या कृष्ण ने अर्जुन का साथ छोड़ दिया? तेज प्रताप के ना आने का कारण क्या था? क्या तेज प्रताप इसलिए सदन में नहीं पहुंचे क्योंकि उन्हें तेजस्वी के बगल में बैठना पड़ता? या फिर तेज प्रताप ने मीडिया के सवालों से बचने के लिए सत्र की कार्यवाही से मुंह मोड़ लिया? हालांकि सवाल तो सभी जायज है लेकिन सही जवाब तो तेजस्वी और तेज प्रताप ही दे सकते हैं।
तेजस्वी के बगल में बैठेंगे तेज प्रताप
बता दें कि, तेजप्रताप राजद से तो निष्कासित हो गए हैं लेकिन उनका निष्कासन विधानसभा अध्यक्ष को नही दी गई है। ऐसे में सीटिंग अरेंजमेंट में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। यदि 5 दिनों के चलने वाले सदन की कार्यवाही में तेज प्रताप शामिल होते हैं तो उन्हें तेजस्वी के बगल में ही बैठना होगा। वहीं आज भी सभी तेज प्रताप के आने के इंतजार में थे लेकिन तेजप्रताप का ना आना कहीं ना कहीं तेजस्वी को उदास कर गया। बता दें कि अनुष्का प्रकरण के बाद से अब तक तेजस्वी और तेज प्रताप का आमना-सामना नहीं हुआ है।