LATEST NEWS

Bihar News: तनिष्क लूटकांड मामले में सीएम नीतीश पर बरसे तेजस्वी-रोहिणी, नेता प्रतिपक्ष ने अनोखे अंदाज में साधा निशाना, पीएम को भी घेरा...

Bihar News: तनिष्त लूटकांड मामले में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और रोहिणी आचार्य ने सीएम नीतीश पर बड़ा हमला बोला है। तेजस्वी ने अनोखे अंदाज में सीएम पर हमला बोलते हुए अपराधियों को सीएम के लाड़ले गुंडा करार दिया है..

Tejashwi Rohini
Tejashwi Rohini attack on CM Nitish - फोटो : social media

Bihar News:  बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। बीते दिन आरा के तनिष्क शो रुम में अपराधियों ने बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और उनकी बहन और लालू यादव की लाडली बेटी रोहिणी आचार्य ने बिहार सरकार पर बड़ा हमला बोला है। तेजस्वी यादव और रोहिणी आचार्य ने इस लूटकांड का वीडियो शेयर किया है। तेजस्वी और रोहिणी ने नीतीश सरकार से सवाल किया है। तेजस्वी ने शोरूम लूट का मंगलमय वीडियो बताया है तो वहीं रोहिणी आचार्य ने सवाल किया है कि ये कौन सा राज है..नीतीश कुमार जी?

शोरुम लूट का मंगलमय वीडियो

तेजस्वी यादव ने ट्विट कर लिखा कि,"शोरूम लूट का मंगलमय वीडियो। 𝐍𝐃𝐀 के सौजन्य से 𝟐𝟎𝟎𝟓 के बाद मोदी जी के लाड़ले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 𝟔-𝟕 लाड़ले गुंडों ने मीडिया प्रमाणित, 𝐑𝐒𝐒 सर्टिफ़ाइड राम राज्य में दिन-दहाड़े एक छोटी सी लूट की शौकिया घटना को अंजाम देते हुए पुलिस अधीक्षक के आवास और थाने से चंद कदम की दूरी पर अवस्थित तनिष्क शोरूम से मस्ती के साथ 𝟏𝟕 मिनट में 𝟐𝟓 करोड़ के गहने-जेवरात लूट लिए"।

अचेत अवस्था में सीएम नीतीश

उन्होंने आगे कहा कि,"प्रतिदिन बिहार में सैंकड़ों राउंड गोलियाँ चलती है। सत्ता संरक्षित औसतन प्रतिमाह सैंकड़ों हत्याएं होती है। लूटपाट, छिनतई, चोरी, अपहरण और बलात्कार का कोई लेखा-जोखा नहीं। बाक़ी मुख्यमंत्री अचेत अवस्था में है। प्रशासनिक अराजकता चहुंओर फैल चुकी है। भ्रष्टाचारी और गुंडे सरकार चला रहे है। आप स्वयं तथा परिजनों का ख़्याल रखें। व्यापारी वर्ग कृपया अपने जान-माल की स्वयं रक्षा करें। इस भ्रष्ट, अवैध और निकम्मी सरकार से कोई उम्मीद रखना स्वयं को नुकसान एवं धोखे में रखने समान है"।

ये कौन सा राज है नीतीश जी?

वहीं रोहिणी आचार्य ने ट्विट कर सवाल किया है कि "ये कौन सा राज है  .. नीतीश कुमार जी ? उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय आरा के भीड़-भाड़ वाले इलाके में दिनदहाड़े 20 से 25 मिनट तक इत्मीनान से बिना आपकी पुलिस के खौफ के ज्वेलरी के शो - रूम में 25 करोड़ की डकैती को अंजाम दिया गया। ऐसा आपके आने के पहले होता था क्या ? नहीं होता था"। रोहिणी ने आगे कहा कि,"नीतीश कुमार जी .. आप चाहे खुद और अपने मीडिया मैनेजमेंट की मदद से बिहार में कानून के राज का झूठा ढिंढोरा लाख पीट लें, सच तो यही है, जिससे पूरी दुनिया वाकिफ हो चुकी है, कि "आपके सुशासन के तमाम दावों की ढोल फट चुकी है और एक लाचार, नाकाम, नक्कारे शासक का पर्याय बन चुके हैं आप "। 

अपराधियों के रहमो-करम पर बिहार 

रोहिणी ने आगे लिखा कि, नीतीश कुमार जी .. कुर्सी से चिपके रहने की मज़बूरी में बिहार को अपराधियों के रहमो - करम पर छोड़ दिया है आपने और पूरे प्रदेश में अपराधियों के आगे नतमस्तक है आपका पुलिस प्रशासन अपराधियों के बढ़े मनोबल मंसूबों को देख कर तो यही लगता है कि कहीं किसी दिन बेख़ौफ़ हो चुके अपराधी प्रदेश के सबसे सुरक्षित समझे कहे जाने वाले आवास ' मुख्यमंत्री आवास ' में न प्रवेश कर जाएं और आप हाथ पर हाथ धरे बैठे रह जाएं।  

पटना से रंजन की रिपोर्ट

Editor's Picks