Tejashwi Yadav birthday: तेजस्वी यादव के 37वें जन्मदिन पर जश्न का माहौल! RJD ऑफिस में विशेष तैयारी, 36 पौंड का केक तैयार

Tejashwi Yadav birthday: तेजस्वी यादव अपने जीवन के 37वें वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं। राजद कार्यालय में 36 पौंड के केक के साथ विशेष समारोह होगा, जबकि पटना में तेजस्वी को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर दिखाते पोस्टर लगे हैं।

Tejashwi Yadav birthday: तेजस्वी यादव के  37वें जन्मदिन पर ज
तेजस्वी यादव के जन्मदिन पर खास तैयारी- फोटो : social media

Tejashwi Yadav birthday: राजद (राष्ट्रीय जनता दल) के नेता और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव नौ नवंबर को अपने जीवन के 37वें वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं। इस अवसर पर पार्टी ने राजधानी पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में रविवार को विशेष समारोह का आयोजन किया है।

पार्टी के प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बताया कि इस मौके पर राजद कार्यालय को आकर्षक रूप से सजाया गया है। समारोह में 36 पौंड का विशाल केक काटा जाएगा और गरीब बच्चों के बीच कॉपी-कलम वितरित किए जाएंगे। यह कदम तेजस्वी यादव की जन-सेवा और सामाजिक सरोकार की भावना को उजागर करने का प्रयास माना जा रहा है। गगन के अनुसार, पार्टी कार्यकर्ताओं ने कार्यालय को उत्सव स्थल में बदल दिया है। उन्होंने कहा—“तेजस्वी यादव हमारे युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं। उनके नेतृत्व में बिहार की राजनीति में नई दिशा आई है।”

तेजस्वी की अनुपस्थिति, लेकिन समर्थकों का जोश बरकरार

हालांकि तेजस्वी यादव स्वयं चुनाव प्रचार में व्यस्त होने के कारण समारोह में उपस्थित नहीं हो पाएंगे, लेकिन राजद के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहेंगे।राजद नेताओं का कहना है कि भले ही नेता प्रत्यक्ष रूप से समारोह में न हों, लेकिन पूरे बिहार में उनके जन्मदिन को “जन-जश्न” के रूप में मनाया जाएगा।पार्टी सूत्रों के अनुसार, कई जिलों में गरीबों के बीच कंबल वितरण, भोजन सेवा और रक्तदान शिविर जैसे सामाजिक कार्यों का आयोजन भी किया जा रहा है।

पटना में लगे पोस्टर ‘मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव’

जन्मदिन से एक दिन पहले यानी शनिवार को पटना की सड़कों पर तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री की प्रतीकात्मक कुर्सी पर दिखाते पोस्टर लगाए गए।इन पोस्टरों पर “बिहार का असली मुख्यमंत्री – तेजस्वी यादव” जैसे नारे लिखे हैं।इन पोस्टरों को राजद के प्रदेश महासचिव भाई अरुण कुमार, सुरजन स्वराज, गणेश यादव और मनोज यादव की ओर से लगाया गया।अरुण कुमार ने कहा, “राज्य की जनता पहले ही तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बना चुकी है। 14 नवंबर को सिर्फ औपचारिक घोषणा बाकी है।”

तेजस्वी यादव बिहार की राजनीति का युवा चेहरा

तेजस्वी यादव ने बिहार की राजनीति में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। वे पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के पुत्र हैं, और कम उम्र में ही राज्य की राजनीति में मुख्य विपक्षी नेता के रूप में उभरे। तेजस्वी की राजनीतिक शैली में युवापन, डिजिटल पहुंच और सामाजिक न्याय का मिश्रण देखने को मिलता है। उनके समर्थकों का दावा है कि वे बिहार की अगली पीढ़ी की राजनीति का प्रतीक हैं।