Mohammad Imtiaz: आंखें नम, दिल गर्व से भरा, शहीद इम्तियाज को कई मंत्रियों के साथ तेजस्वी यादव ने दी अंतिम सलामी, पटना एयरपोर्ट पर गूंजे शहीद अमर रहें के नारे

Mohammad Imtiaz: बिहार के लाल मोहम्मद इम्तियाज का पार्थिव शरीर पटना पहुंच गया है। पटना एयरपोर्ट पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

शहीद मोहम्मद इम्तियाज
शहीद मोहम्मद इम्तियाज- फोटो : reporter

भारत पाकिस्तान गोलीबार में शहीद हुए बिहार के लाल मोहम्मद इम्तियाज का पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट पहुंच गया है। मो. इम्तियाज बीएसएफ के सब इंस्पेक्ट थे। वहीं पाकिस्तान के द्वारा एलओसी में लगातार किए गए गोलीबारी में शहीद हो गए। वहीं आज इंडिगो की विमान से शहीद का पार्थिव शरीर पटना लाया गया है। शहीद जवान के लिए पटना एयरपोर्ट पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जहां उन्हों गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और राजद के राज्यसभा सांसद संजय यादव मौके पर मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर सत्ता पक्ष की ओर से मंत्री श्रवण कुमार, मंत्री नितिन नवीन भी मौके पर मौजूद रहे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल भी मौके पर पहुंचे। सभी ने शहीद को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। इस दौरान वीर शहीद अमर रहे के नारे से पटना एयरपोर्ट गूंज उठा।

पटना एयरपोर्ट पहुंचा पार्थिव शरीर

बता दें कि, शहीद के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे थे। वहीं बिहार सरकार के कई मंत्री भी पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे थे। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के अलावा, बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार, नितिन नवीन शहीद को श्रद्धांजलि दिया।  गार्ड ऑफ ऑनर देने के साथ ही शहीद जवान को श्रद्धांजलि की दी गई।  

Nsmch
NIHER

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शहीद मोहम्मद इम्तियाज को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद कहा कि, पूरा देश उनके परिवार के साथ खड़ा है। हम लोग हर परिस्थिति में खड़े हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी शहादत देकर देश की रक्षा की है। निश्चित तौर पर दुख की घड़ी में हम लोग उनके पूरे परिवार के साथ खड़े हैं और बिहारी कभी भी शहादत देने से पीछे नहीं हटते हैं। ρ

उन्होंने कहा कि हमारे देश की यही खूबसूरती है अनेकता में एकता जब देश की बात आती है तो यहां धर्म और सब कुछ खत्म हो जाता है लोग देश के लिए मर मिटने को तैयार रहते हैं।

पटना से रंजन की रिपोर्ट